बेहद क्यूट और ख़ूबसूरत है अक्षय कुमार की बेटी, पापा के साथ लंदन जाने से पहले स्कर्ट टॉप में दिखी
टॉप और स्कर्ट में माता-पिता के साथ दिखी नितारा, अक्षय के साथ लंदन गया पूरा परिवार
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार की मां का हाल ही में निधन हो गया था. 9 सितंबर को अक्षय का 54वां जन्मदिन था. इससे ठीक एक दिन पहले उनकी मां अरुणा भाटिया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनकी मां कुछ दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती थी और आखिरकार अस्पताल में उन्होंने 77 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली.
अक्षय कुमार को जब मां की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली तब वे विदेश में अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कार रहे थे. ख़बर मिलते ही उन्होंने शूटिंग अधूरी छोड़कर मुंबई के लिए उड़ान भरी और सीधे वे मां का हाल-चाल लेने के लिए आ गए थे. हालांकि जल्द ही उनकी मां अरुणा भाटिया ने दुनिया छोड़ दी थी. माँ के निधन से अक्षय बुरी तरह टूट चुके थे.
अक्षय कुमार ने मां के निधन की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर साझा की थी और बताया था कि वे असहनीय दुःख में है. बता दें कि अक्षय अपनी मां के बेहद करीब थे और मां का वे बहुत ख़्याल रखते थे. हालांकि अक्षय अपने काम के प्रति भी बहुत समर्पित और अनुशासित है. ऐसे में वे मां के निधन के चंद दिनों बाद ही अपने फिल्म की शूटिंग के लिए विदेश रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ उनका पूरा परिवार नज़र आया.
बता दें कि अक्षय कुमार पत्नी ट्विंकल खन्ना, बेटे आरव कुमार और बेटी नितारा कुमार के साथ हाल ही में लंदन के लिए रवाना हुए है.
अक्षय कुमार इस दौरान जहां काले रंग के आउटफिट में नज़र आए तो वहीं उनकी लाड़ली नितारा सफ़ेद रंग के आउटफिट में देखने को मिली.
बता दें कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के दो बच्चे हैं. बेटा आरव और बेटी नितारा. आरव को निटिड टी-शर्ट में स्पॉट किया गया.
अक्षय कुमार ने काले रंग की टी-शर्ट के साथ काले रंग का ही ट्रैक सूट पहन रखा था. वहीं सफ़ेद रग के स्नीकर्स
जबकि ट्विंकल ने लंदन रवाना होने के दौरान सफ़ेद रंग की टी-शर्ट और क्रीम शेड की जैकेट पहन रखी थी.
वहीं अक्षय की बेटी नितारा सफ़ेद रंग के आउटफिट में काफी क्यूट और सुंदर नज़र आई.
पिता अक्षय कुमार और मां ट्विंकल खन्ना के साथ लंदन रवाना होने के दौरान नितारा ने सफ़ेद रंग का टॉप और स्कर्ट पहन रखा था. वहीं अपने चेहरे को नितारा ने मास्क से कवर किया हुआ था.
बता दें कि अक्षय अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में लेटलतीफ़ी नहीं चाहते थे ऐसे में वे मां के निधन के चंद दिनों बाद ही अपना काम पूरा करने विदेश चले गए.