इन आने वाले 9 फिल्मों में प्रोड्यूसर के फंसे हैं करोड़ों रुपए, फ्लॉप हुई तो सब खत्म
बॉलीवुड भी अब पूरी दुनिया में बड़ा नाम बन चुका है। यहां बनने वाली फिल्में सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी पसंद की जाती है। यही वजह है कि अब भारत में भी बड़े बड़े बजट की फिल्में बनना बहुत कॉमन हो गया है। यहां निर्माता एक फिल्म पर कई सौ करोड़ रुपए तक लगा देते हैं। हालांकि इतना पैसा लगाने के बाद उन्हें इस बात की चिंता भी सताती है कि उनकी आगामी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर पाएंगी या नहीं। ऐसे में आज हम आपको कुछ आगामी बिग बजट बॉलीवुड फिल्में बताने जा रहे हैं।
प्रोजेक्ट के (Project K)
पैन-इंडिया फिल्म द्वारा बनाई जा रही इस मूवी में प्रभास, अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण जैसे कलाकार लीड रोल में दिखाई देंगे। प्रभास की साउथ इंडस्ट्री में अच्छी पकड़ है तो वहीं अमिताभ दीपिका को नॉर्थ इंडिया और बाकी जगहों पर बहुत पसंद किया जाता है। ऐसे में ये फिल्म धूम मचा सकती है। इसका कतीत बजट 400 करोड़ रुपये है।
फाइटर (Fighter)
यह फिल्म सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम हीरो ऋतिक रोशन और सबसे सेक्सी एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण एकसाथ दिखाई देंगे। इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
राधे श्याम (Radhe Shyam)
राधे श्याम एक पीरियड लव स्टोरी है जिसे राधा कृष्ण कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रभास और पूजा हेगड़े लीड रोल में होंगे। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ रुपये के आसपास हो सकता है।
आदिपुरुष (Adipurush)
इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनॉन, सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे बड़े सितारें मुख्य रोल करते दिखाई देंगे। यह फिल्म ओम राउत की महाकाव्य रामायण पर आधारित है। इसे 3डी में दिखाया जाएगा। इस फिल्म का कथित बजट 300 करोड़ रुपये के आसपास है।
ट्रिपल आर (RRR)
‘आरआरआर’ एसएस राजामौली की आगामी फिल्म है। इसमें जूनियर एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट और श्रिया सरन जैसे सितारें होंगे। यह फिल्म कई भाषाओं में रिलीज होगी। इसका बजट लगभग 400 करोड़ रुपए है।
टाइगर 3 (Tiger 3)
यह टाइगर फ्रैंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी। इसमें सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में होंगे। इस फिल्म को मनीष शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म का बजट लगभग 350 करोड़ रुपये तक जा सकता है।
पुष्पा (Pushpa)
पैन-इंडिया फिल्म द्वारा निर्मित की जाने वाली इस मूवी का बजट 250 करोड़ रुपए है। यह दो पार्ट में बनेगी जिसका पहला भाग इस साल क्रिसमस वीकेंड पर रिलीज होगा। फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिकाएं नभाते दिखाई देंगे।
पठान (Pathan)
यह बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की कमबैक फिल्म है। इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म का बजट लगभग 280 करोड़ रुपए है।
पोन्नियिन सेल्वान (Ponniyin Selvan)
हमने आपको अभी तक जितनी भी फिल्में बताई है उनमें ये सबसे अधिक बजट की फिल्म है। खबरों की माने तो इस फिल्म को 500 करोड़ रुपए के बजट में बनाया जा रहा है। फिल्म को मणिरत्नम बना रहे हैं। इसमें विक्रम, कार्थी, जयम रवि और ऐश्वर्या राय बच्चन जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में होंगे।