Bollywood

जब सलमान खान के साथ गाड़ी में बैठती हैं सलमा खान तो जपने लगती हैं राम का नाम

दबंग खान यानी सलमान खान किसी पहचान के मोहताज़ नहीं। जी हां सलमान खान अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं और वह मां के साथ लांग ड्राइव पर इसलिए नहीं जा पाते, क्योंकि उनकी मां उनकी कार में बैठने से डरती हैं। बता दें कि सलमान खान और सलमा खान का ये राज फराह खान के चैट शो में खुला था।

Salman Khan And His Mother salma

जी हां सलमान की मां ने अपने बेटे की कमियों का यहां पिटारा ही खोल दिया था। तो आइए जानते हैं कि इस शो के दौरान आख़िर सलमान की मां ने सलमान के बारें में क्या-क्या कहा था।

Salman Khan And His Mother salma

बता दें कि सलमान खान की मां ने फराह को बताया था कि सलमान खान के अंदर धैर्य नहीं है। इतना ही नहीं सलमान की मां ने बताया था कि दबंग खान जब भी कार चलाता है तो वह ट्रैफिक सिगनल पर रुकना नहीं चाहते।

Salman Khan And His Mother salma

सलमा का कहना था कि सलमान ट्रैफिक में अगल-बगल, इधर-उधर कर गाड़ियों के बीच से कार निकालता रहता है और इससे उन्हें उलझन होती है।

Salman Khan And His Mother salma

इतना ही नहीं इस दौरान सलमान ने चैट शो में तब तपाक से सलमा खान से कहा था कि, मां उन पर ड्राइविंग का केस चल रहा और वे ऐसा बोल रही हैं।

Salman Khan And His Mother salma

ऐसे में सलमा खान ने हंसते हुए कह दिया कि जो सच है और वह जो महसूस करती हैं वह बता रही हैं।

Salman Khan And His Mother salma

बता दें कि सलमान ने बताया था कि उनकी मां उनकी कार में अरबाज और सुहैल के बीच में बैठती हैं। सलमान का कहना था कि दोनों भाइयों के बीच में बैठकर मां कार में राम-राम जपती रहती हैं। तो यह कहानी थी दबंग खान की मां से जुड़ी हुई कि कैसे वो बेटे की कार में बैठने से डरती हैं। यह कहानी आपको कैसी लगी हमें कमेंट कर बताना न भूलें।

Salman Khan And His Mother salma

Back to top button