बिज्ञान और तकनीकसमाचार
‘एंड्राइड स्किलिंग प्रोग्राम’ से गूगल ला रहा है भारत में 40 लाख नौकरियां
यह भारत सरकार के कौशल भारत कार्यक्रम के तहत शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत भारतीय सॉफ्टवेर डेवलोपर्स को सस्ते और वाजिब दामों पर विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस पहल के मुख्य उद्देश्य हैं-
- इंड-टू-इंड एंड्राइड प्रशिक्षण
- ट्रेनिंग चैनल
- एंड्राइड डेवलोपर्स का सहयोगी सर्टिफिकेट
इसके लिए गूगल ने 6500 रुपये के एक सर्टिफिकेश परीक्षा का भी बंदोबस्त किया है। जिसे आप गूगल की वेबसाइट से जा के रजिस्टर कर सकतें हैं। यह सर्टिफिकेट बड़ी कम्पनीज के लिए एक मूल्यांकन की तरह काम करेगा जिसके आधार पर डेवलपर को आंका जायेगा।
गूगल को अपनी इस मुहीम को लेकर भारत पर काफी भरोसा है। सॉफ्टवेर क्षेत्र के लोगों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है।