चार्ज लेते ही SSP साहब बन गए फूल दबंग, घोड़े पर सवार होकर गुंडों की अक्ल लगाई ठिकाने, देखें Pics
अधिकतर पुलिस अधिकारी जब भी शहर का दौरा करने निकलते हैं तो वे लालबत्ती वाली गाड़ी या फिर लग्जरी कार में सवार रहते हैं। हर बड़ी रैंक का अधिकारी ऐसे ही वाहनों में चेकिंग पर निकलता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पुलिस अधिकारी से मिलाने जा रहे हैं जो जब शहर में चेकिंग पर निकला तो हर कोई उनका अंदाज देखता रह गया। दरअसल ये पुलिस अधिकारी शहर का दौरा करने घोड़े पर सवार होकर निकला। पुलिसवाले का यह अंदाज देख लोग उन्हें मुड़ मुड़ कर देख रहे थे।
ये दिलचस्प मामला उत्तराखंड (uttarakhand) की राजधानी देहरादून (dehradun) का है। यहां एसएसपी जन्मेजय खंड़ूरी (ssp janmejay khanduri) ने शुक्रवार को देहरदून कमान संभाली है। ऐसे में अपनी ड्यूटी के पहले दिन ही वे शहर के निरीक्षण पर निकल पड़े। इस दौरान खास बात ये रही कि उन्होंने घोड़े पर सवार होकर शहर का दौरा दिया। इस दौरान एसएसपी जिस अंदाज में घोड़े पर सवार होकर शहर का निरीक्षण कर रहे थे वह किसी फिल्मी हीरो के अंदाज से कम नहीं था।
घोड़े पर सवार एसएसपी साहब फुल फार्म में नजर आए। उन्होंने घोड़े पर बैठकर ही बदमाशों को फिल्मी स्टाइल में सबक सिखाया। वे घोड़े की सवारी करते हुए रात को शहर में अपनी टीम के साथ घूमते रहे।
इस दौरान जो भी कानून तोड़ता हुआ नजर आया उन्हें हाथोंहाथ सजा भी दी। शराब पीकर घूमने वाले बदमाशों को पकड़ा गया और जमकर फटकार लगाई गई। वहीं किसी को उठक बैठक करने का कहा तो किसी से का पकड़ माफी मांगने के लिए बोला।
एसएसपी खंडूरी ने बताया कि देहरादून भले ही राजधानी हो, लेकिन पुलिस यहां किसी तरह के दबाव में काम नहीं करेगी। यहां हम गरीबों की सुनी जाएगी, वहीं बदमाशों को छोड़ा नहीं जाएगा। एसएसपी खंडूरी जब सड़क पर निकले तो उनका सामना कई ऐसे लोगों से भी हुआ जिन्होंने चेहरे पर मास्क नहीं लगाया था। ऐसे में एसएसपी ने अपने सिपाहियों को उन्हें पकड़ने के आदेश दिए।
साथ ही उनके कान पकड़वाकर उठक बैठक भी लगवाई। लोगों को सलाह दी गई कि वे जब भी बाहर निकले तो मास्क जरूर लगाएं। साथ ही बिना वजह सड़क पर न घूमें।
देहरादून कप्तान खंडूरी ने कहा कि आम जनता और पुलिस विभाग के लिए मेरे रे घर के दरवाजे रात को भी खुले रहेंगे। ड्यूटी रात में भी चलती है। अब से रात में भी अफसरों को ड्यूटी के लिए तैनात किया जाएगा। हमारा लक्ष्य यही है कि हम जनता के साथ प्रेम और स्नेह का रिश्ता बनाएं। वहीं असामाजिक तत्वों के मन में डर भी पैदा हो। शहर में शांति और अमन बना रहे।
घोड़े पर सवार हुए एसएसपी जन्मेजय खंड़ूरी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इन तस्वीरों को देख लोग तरह तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। किसी ने कहा कि ये एसएसपी तो एकदम दबंग है, तो वहीं किसी ने कमेंट कर लिखा कि एसएसपी का स्टाइल देख ऐसा लग रहा है मानो किसी फिल्म का हीरो पुलिसवाला बना हो और बदमाशों की अक्ल ठिकाने लगा रहा हो।