Bollywood

थलाइवी में फिर दिखी कंगना रनौत की बेहतरीन एक्टिंग, माता-पिता बोले-5वें नेशनल अवॉर्ड के लिए बधाई

कंगना ने साबित किया वो वाकई सब की अम्मा है

कंगना रनौत हिंदी सिनेमा की एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ ही बेहद बिंदास और बेबाक अदाकारा भी हैं. वे अपनी अदाकारी से हर किसी का दिल जीत लिया करती है और एक बार उन्होंने यह फिर से साबित कर दिखाया है कि वे कितनी बेहतरीन अभिनेत्री हैं. आज ही उनकी बहुचर्चित फिल्म ‘थलाइवी’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इसे लेकर कहा जा रहा है कि वे अपने फ़िल्मी करियर में 5वें राष्ट्रीय पुरष्कार को प्राप्त करने के मुहाने पर खड़ी है. यह कहना हमारा नहीं बल्कि उनके माता-पिता का है.

कंगना रनौत की फिल्म को उनके माता-पिता ने भी देखा है और वे बेटी की फिल्म को देखकर अभिभूत नज़र आए है. कंगना ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की है जिसमें उनके माता-पिता उनकी तारीफ़ में कसीदे पढ़ रहे है. तस्वीर के साथ लिखा है कि, ‘थलाइवी’ देखने के बाद माता-पिता ने कहा कि, पांचवें राष्ट्रीय पुरष्कार के लिए शुभकामनाएं.’

वहीं अभिनेत्री ने एक दिन पहले अपनी एक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर साझा की थी और उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा था कि, ”दो साल पहले, मैंने स्क्रीन पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित महिलाओं में से एक की भूमिका निभाने के लिए एक यात्रा शुरू की थी. हमारे रास्ते में कई बाधाएं और चुनौतियां थीं, लेकिन मुझे और मेरी टीम ने जो किया वह हमारा जुनून काम के प्रति जनून था. इस शुक्रवार, हमारी फिल्म आखिरकार अपने दर्शकों तक पहुंच जाएगी, इसे अपने नजदीकी थिएटर में देखे. मैं पहले से ही फिल्म के लिए मिली शानदार समीक्षाओं से अभिभूत हूं .”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kangana Thalaivii (@kanganaranaut)


बता दें कि फिल्म ‘थलाइवी’ दक्षिण भारतीय फिल्मों की सदाबहार अदाकारा और तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता के जीवन पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना, जयललिता की भूमिका निभा रही है. लंबे इंतज़ार के बाद यह फिल्म आज सुबह सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जो खबरें आ रही है उसके मुताबिक, ‘थलाइवी’ में एक बार फिर से कंगना ने अपनी अद्भुत अदाकारी का नज़ारा पेश किया है. बता दें कि फिल्म हिंदी भाषा के साथ ही तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है.

thalaivi

फिल्म में जयललिता के जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया है. जयललिता एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ ही एक दमदार राजनेता भी थीं. जयललिता को ‘अम्मा’ नाम से भी पुकारा जाता था. साल 2016 में चेन्नई में उनका निधन हो गया था. कंगना ने इस फिल्म के लिए ख़ूब मेहनत के है और अब उनकी मेहनत रंग ला रही है. इससे पहले फिल्म के ट्रेलर को भी ख़ूब तारीफें मिली थी.

thalaivi

Back to top button