जब तक राहुल पीएम नहीं बन जाते रहूंगा नंगे पांव, राहुल गांधी का जबरा फ़ैन हरियाणा से पहुँचा जम्मू
लगता हैं यह आदमी ज़िन्दगी भर नंगे पाँव ही रहेगा
अक़्सर सुर्खियों में बनें रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राहुल गांधी बीते दिन कल यानी गुरुवार दोपहर को मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए धर्मनगरी पहुंचे। जी हां इस दौरान काफी संख्या में मौजूद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बता दें कि होटल में कुछ समय आराम करने के बाद राहुल गांधी पैदल ही भवन की ओर रवाना हो गए।
उधर, हरियाणा के जींद के काकडोद निवासी पंडित दिनेश शर्मा भी नंगे पांव कटरा पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि 11 साल से वह नंगे पांव हैं और तब तक नंगे पांव रहेंगे जब तक राहुल गांधी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जहां-जहां भी यात्रा के लिए जाते हैं। मैं वहां नंगे पांव ही जाता हूं। अबकी बार मां वैष्णो देवी प्रार्थना पूर्ण करेंगी और आगामी लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे। बता दें कि गुरुवार दोपहर को पौने एक बजे राहुल गांधी कटरा पहुंचे। इस दौरान पूर्व मंत्री जुगल किशोर सहित काफी संख्या में मौजूद कांग्रेस नेताओं ने मुख्य एशिया चौक पर उनका स्वागत किया।
इतना ही नहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आगमन को लेकर कटरा-दोमेल मार्ग पर जगह-जगह कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने जय माती दी के नारे लगाए और कहा कि मैं मातारानी के दर्शन करने आया हूं। गौरतलब हो कि इस दौरान राहुल गांधी रात को भवन में ही विश्राम करने के बाद शुक्रवार सुबह जम्मू के लिए रवाना हुए।
Shri @RahulGandhi just arrived at airport Jammu.
Party workers showered rose petals during reception. pic.twitter.com/LIS1hKsNrh— J&K Congress (@INCJammuKashmir) September 9, 2021
वहीं भवन जाते समय उनके साथ करीब 100 से अधिक लोगों का काफिला था। इसमें रमन भल्ला, पूर्व मंत्री जुगल किशोर शर्मा, राजेश सडोतरा, वरुण महोत्रा व सोहन सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहें।
A young Yatri bonds with Shri @RahulGandhi in a loving moment in the laps of nature & Mata Vaishno Devi.
May Mata ji shower her unbound blessings on this young girl and all citizens across the nation.#RahulVaishnoDeviYatra pic.twitter.com/waNwkIhiv0
— Congress (@INCIndia) September 9, 2021
माता के दरबार में पदयात्रा के दौरान श्री @RahulGandhi जी माँ वैष्णो देवी के भक्तों के साथ।#RahulVaishnodeviYatra pic.twitter.com/yE8dhL1Kkp
— Congress (@INCIndia) September 9, 2021
जम्मू कश्मीर के हालातों के बारे में लेंगे जानकारी…
बता दें कि राहुल गांधी आज यानी शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। वे इस दौरान उनसे जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद राज्य की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी लेंगे। गौरतलब हो कि केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 वापस लिया था।
लद्दाख जाने की भी योजना बना रहे राहुल गांधी…
Stay tuned to Shri @RahulGandhi‘s interactions in Srinagar today on our social media platforms.
Insta: https://t.co/C0Mr9TibFF
YT: https://t.co/g2POk6TV2t pic.twitter.com/Qro1dmYJqC
— Congress (@INCIndia) August 10, 2021
वहीं कांग्रेस नेता ने बताया कि जम्मू के इस छोटे से दौरे के बाद राहुल गांधी लद्दाख जाने की भी योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि इलाकों में स्थिति बेहतर होने के बाद गांधी सभी जिलों का दौरा करने की तैयारी में हैं। इस दौरान वो लोगों से बातचीत करेंगे और उनकी समस्याओं को सामने लाएंगे।
आर्टिकल 370 हटाएं जाने के बाद राहुल गांधी की यह दूसरी यात्रा…
माता खीर भवानी के चरणों में श्री @RahulGandhi जी। pic.twitter.com/jkVZs9Ezol
— UP Congress (@INCUttarPradesh) August 10, 2021
बता दें कि आर्टिकल 370 के निरस्त होने के बाद से राहुल गांधी की जम्मू और कश्मीर की यह दूसरी यात्रा है। इससे पहले उन्होंने 9 अगस्त को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने श्रीनगर में नए पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया।
उन्होंने खीर भवानी मंदिर और हजरत दरगाह शरीफ का भी दौरा किया। अगस्त 2019 में केंद्र ने अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था, जिससे जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा दिया गया था। साथ ही इस इलाके को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया गया।