अक्षय कुमार के घर लगा सितारों का जमावड़ा, ‘खिलाड़ी’ के दुःख में शामिल होने पहुंचे ये स्टार
हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार अक्षय कुमार का 9 सितंबर को 54वां जन्मदिन था. इस खुशी के अवसर से ठीक एक दिन पहले उन पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा था. दरअसल, 8 सितंबर को अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया था. उनका कुछ दिनों से मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था और आखिरकार उन्होंने बुधवार सुबह 77 साल की उम्र में आख़िरी सांस ली.
बता दें कि अक्षय कुमार को जब मां की तबीयत खराब होने की जानकारी मिली तब वे विदेश में अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. वे शूटिंग अधूरी छोड़कर ही आनन-फानन में सीधे मुंबई लौट आए थे. हालांकि उनकी मां का स्वास्थ्य ठीक नहीं हो पाया. अक्षय अपनी मां के बेहद करीब थे. मां के निधन से वे बुरी तरह टूट चुके थे.
सोशल मीडिया पर मां के निधन की जानकरी देते हुए और शोक जताते हुए अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा था कि, ‘वह मेरी जिंदगी में सबसे महत्वपूर्ण थीं. आज मैं असहनीय दर्द में हूं…मेरी मां अरुणा भाटिया इस दुनिया को छोड़कर चली गई हैं और अब वह पापा के साथ आ गई हैं. हमें आप सभी की प्रार्थनाओं की जरूरत हैं, क्योंकि अभी हमारा परिवार इस मुश्किल समय से जूझ रहा है.’
She was my core. And today I feel an unbearable pain at the very core of my existence. My maa Smt Aruna Bhatia peacefully left this world today morning and got reunited with my dad in the other world. I respect your prayers as I and my family go through this period. Om Shanti ??
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 8, 2021
अक्षय कुमार की मां के निधन पर फैंस के साथ ही फ़िल्मी सितारों ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शोक व्यक्त किया था. वहीं कई कलाकार ऐसे भी रहे जो अक्षय कुमार के गम में शामिल होने के लिए उनके घर भी पहुंचे थे. आइए देखते हैं कि कौन-कौन से सितारें अक्षय की मां के निधन के बाद उनके घर पहुंचे थे.
करण जौहर…
हिंदी सिनेमा के मशहूर फिल्मकार करण जौहर अक्षय के दुःख में शामिल होने के लिए उनके घर पहुंचे. करण ने इस दौरान मास्क के साथ गॉगल कैरी किया था और मीडिया को देखकर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
अजय देवगन…
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता अजय देवगन और सुपरस्टार अक्षय कुमार के बीच बेहद मजबूत दोस्ती का रिश्ता है. बता दें कि दोनों दिग्गजों के फ़िल्मी करियर की शुरुआत एक साथ हुई थी. बेहद अच्छे दोस्त होने के साथ ही दोनों ने कई फिल्मों में साथ में भी काम किया है. अजय देवगन, भी अक्षय के घर पहुंचे थे. वे गाड़ी में बैठे हुए सफ़ेद सफ़ेद रंगे की शर्ट के साथ काला चश्मा पहने हुए नज़र आए.
सिद्धार्थ मल्होत्रा…
अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अक्षय कुमार के घर पर पहुंचे. उन्होंने टोपी लगा रखी थी और मास्क से अपना चेहरा कवर कर रखा था. बता दें कि, सिद्धार्थ और अक्षय साथ में फिल्म ‘ब्रदर्स’ में काम कर चुके हैं.
कियारा आडवाणी…
हिंदी सिनेमा की उभरती हुई और ख़ूबसूरत अदाकारा कियारा आडवाणी अक्षय कुमार के साथ एक अच्छा रिश्ता साझा करती हैं. बता दें कि दोनों कलाकार साथ में दो फ़िल्में ‘गुड न्यूज’ और ‘लक्ष्मी’ में काम कर चुके हैं. अक्षय की मां अरुणा भाटिया के निधन के बाद कियारा भी ‘खिलाड़ी कुमार’ के घर पहुंची.
मलाइका अरोरा…
हिंदी सिनेमा की बेहद फिट अदाकारा मलाइका अरोरा को भी अक्षय कुमार के घर जाते हुए देखा गया. वे फोन पर बात करती हुए नज़र आई. मलाइका ने इस दौरान सफ़ेद रंग के कपड़े पहन रखे थे.
अर्जुन कपूर…
बता दें कि अभिनेता और मलाइका अरोरा के बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी अक्षय के घर पहुंचे. बताया जा रहा है कि मलाइका और अर्जुन साथ में ही आए थे.
करीना कपूर खान…
हिंदी सिनेमा की मशहूर और ख़ूबसूरत अदाकारा करीना कपूर भी अक्षय कुमार के घर पहुंची थी. बता दें कि अक्षय और करीना भी साथ में काम कर चुके हैं. दोनों के बीच एक अच्छा रिश्ता भी है.
चंकी पांडे…
अक्षय कुमार और चंकी पांडे करियर की शुरुआत से पहले से ही एक दूसरे को जानते हैं. दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. सफ़ेद रंग के कुर्ते में चंकी पांडे को भी अक्षय के घर जाते हुए देखा गया.
शिल्पा शेट्टी…
एक समय अक्षय कुमार और शिल्पा शेट्टी का अफेयर ख़ूब सुर्ख़ियों में रहा था. अक्षय के दुःख में शामिल होने के लिए शिल्पा शेट्टी भी पहुंची. वे इस दौरान सफ़ेद रंग के कपड़ों में नज़र आई. उन्होंने चश्मा लगा रखा था और चेहरे को मास्क से कवर कर रखा था.