Bollywood

सिद्धार्थ शुक्ला 4 तो शहनाज गिल करती हैं इंस्टा पर 13 लोगों को फॉलो, देखें कौन-कौन है लिस्ट में

इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल के है 96 लाख फॉलोअर, लेकिन खुद इन 13 लोगों को करती हैं फॉलो

टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को एक सप्ताह बीत गया है हालांकि उनके परिवार और करीबियों के लिए यह एक सप्ताह एक साल के बराबर रहा है. उनकी मां बहनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. वहीं उनकी कथित गर्लफ्रेंड शहनाज गिल भी बेसुध हो गई थी. अब भी उनकी हालत ऐसी ही बनी हुई है.

सिद्धार्थ के निधन के साथ ही सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी टूट गई थी. दोनों को फैंस प्यार से ‘सिडनाज’ कहकर बुलाते थे. सिद्धार्थ के निधन के बाद से उनसे जुड़ी कई जानकारियां सामने आई थी. यह भी सामने आया कि वे इंस्टाग्राम पर महज 4 लोगों को फॉलो करते थे. इसमें शहनाज का नाम भी था. जबकि अब शहनाज द्वारा इंस्टाग्राम पर फॉलो किए जाने वाले लोगों की लिस्ट सामने आई है. वे इंस्टा पर 13 लोगों को फॉलो कर रही हैं. जबकि उनके इंस्टा फ़ॉलोअर्स 96 लाख (9.6) मिलियन से अधिक है. देखते हैं कि इसमें सिद्धार्थ का नाम है या नहीं और सभी 13 लोग कौन-कौन हैं.

सलमान खान…

shehnaaz gill and salman khan

बताया जाता है शहनाज, सलमान खान की बहुत बड़ी फैन हैं. बिग बॉस में एंट्री लेने से पहले ही वे सलमान खान को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रही थी.

जस्टिन बीबर (Justin Bieber)…

shehnaaz gill and Justin Bieber

शहनाज संगीत प्रेमी भी हैं. वे अंतर्राष्ट्रीय गायक जस्टिन बीबर को भी इंस्टा पर फॉलो कर रही हैं.

राजबीर चीमा (Rajbir Cheema)…

राजबीर चीमा (Rajbir Cheema) और शहनाज के बीच कजिन का रिश्ता है.

बादशाह (Badshah)…

shehnaaz gill and badshah

मशहूर गायक और रैपर बादशाह भी उस सूची में शामिल है जिन्हें इंस्टाग्राम पर शहनाज गिल फॉलो करती हैं.

कार्ला डेनिस (Carla Dennis)…

shehnaaz gill and Carla Dennis

अर्जुन कानूनगो के चलते ही शहनाज की कार्ला डेनिस (Carla Dennis) से दोस्ती हुई थी. कार्ला और अर्जुन भी अच्छे दोस्त हैं.

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)…

kartik aaryan

हिंदी सिनेमा के उभरते हुए अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को भी शहनाज इंस्टाग्राम पर फॉलो करती हैं.

शहबाज (Shehbaaz)…

shehnaaz gill and shehbaaz

शहबाज, शहनाज गिल के सगे भाई हैं.

नवराज संधू (Navraj Sandhu)…

shehnaaz gill and navraj

बता दें कि नवराज संधू (Navraj Sandhu), शहनाज के दोस्त हैं.

कौशल जोशी (Kaushal Joshi)…

कौशल जोशी (Kaushal Joshi) टीवी इंडस्ट्री में पीआर मैनेजर के रूप में काम करते हैं. शहनाज उन्हें भी इंस्टा पर फॉलो कर रही हैं.

ओसन राज (Oshan Raj)…

ओसन राज (Oshan Raj) पंजाबी फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से संबंध रखते हैं.

माही विज (Mahhi Vij)…

माही विज (Mahhi Vij) एक मशहूर और खूबसूरत टीवी अदाकारा हैं.

केन फर्न्स (Ken Ferns)…

ken ferns

केन फर्न्स सिद्धार्थ के साथ एक अच्छा रिश्ता साझा करते थे. केन एक जाने-माने डिजाइनर हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla)…

sidharth shukla and shehnaaz gill

जहां सिद्धार्थ, शहनाज को इंस्टा पर फॉलो करते थे तो वहीं शहनाज भी सिद्धार्थ को इंस्टा पर फॉलो करती थी. हालांकि सिद्धार्थ के निधन के साथ सब कुछ खत्म हो गया.

Back to top button