अगर बंदूक उठाना इतना ही नेक काम होता तो अलगाववादी नेताओं के बच्चे क्यों बंदूक नहीं उठाते?
इस समय कश्मीर के हालात काफी खराब हैं । अलगाववादी नवयुवक मुसलमान लड़कों को अपने ही देश के खिलाफ जिहाद करने को बरगला रहे हैं । अब नीदरलैंड्स में रहने वाले एक कश्मीरी युवक ने एक ऐसा सवाल पूछा है जिसका इन अलगाववादियों के पास कोई उत्तर नहीं होगा इसके साथ ही उन्होंने अलगाववादी नेताओं पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा, ‘इन अलगाववादियों के बच्चे मलेशिया, अमेरिका, लंदन में सुरक्षित माहौल में रहते हैं और गरीब लोगों के लड़के सड़कों पर मारे जाते हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘लोगों को समझना होगा कि अगर बंदूक उठाना इतना ही नेक काम होता तो अलगाववादी नेताओं के बच्चे क्यों बंदूक नहीं उठाते?’
We picked up guns 26 years ago, what have we achieved? People died. This must end: Junaid Qureshi (son of separatist leader Hashim Qureshi)
— ANI (@ANI_news) July 9, 2016
And to be on the table you have to deserve a place to be there and must be ready with your arguments: Junaid Qureshi pic.twitter.com/ZzCdbeFtlY
— ANI (@ANI_news) July 9, 2016