
Politics
लता और सचिन के ऊपर भद्दे मज़ाक के बाद AIB ने इस विडियो में उड़ाया पीएम मोदी का मज़ाक
कुछ ही दिन पहले बनाए गए सचिन और लता का मजाक उड़ाकर गहरे संकट में फंसे में आए एआईबी (AIB) ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है इस बार पीएम नरेंद्र मोदी के अफ्रीका दौरे पर एक विडियो अपलोड कर निशाना बनाया है। यह वीडियो एआईबी ने अपने फेसबुक पेज पर डाला है ।
ये बात तो साफ ज़ाहिर है की एआईबी हमेशा कांट्रोवर्सी में रहना चाहता है और उसके लिए वो ऐसे भद्दे मज़ाक वाले विडियो बनाता है जिससे लोग और मीडिया इस बारे में चर्चा करें ।