BollywoodBreaking news

ICU में भर्ती हुई अक्षय कुमार की मां, विदेश से शूटिंग छोड़ आनन फानन में लौटे अभिनेता

अक्षय कुमार की मां अरुणा भाटिया को गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनकी मां कईं दिनों से बीमार हैं लेकिन इस वक्त उनकी हालत ज्यादा खराब होने से उन्हें मुंबई के हीरानंदानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो तकरीबन 77 साल की हैं। इससे पहले भी उनकी घुटने की सर्जरी हो चुकी है।

फिलहाल अक्षय कुमार ब्रिटेन में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंड्रेला’ की शूटिंग कर रहे थे लेकिन जैसे ही अपनी मां के ICU में भर्ती होने की ख़बर उन्हें मिली वो शूटिंग बीच में छोड़ अपनी मां से मिलने मुंबई आ गए।

अक्षय की मां अरुणा भाटिया खुद भी प्रोड्यूसर हैं। वो ‘में हॉलिडे’, नाम सबनम और रुस्तम जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुकी हैं।

अभी इन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं अक्षय

अक्षय कुमार का शेड्यूल हर बार की तरह अभी भी व्यस्त हैं। हाल ही में उनकी फिल्म बेल बॉटम रीलिज़ हुुई है। इसके अलावा वो फिलहाल सूर्यवंशी, पृथ्वीराज, बच्चन पांडे और राम सेतु जैसे प्रोजेक्टस पर काम कर रहे हैं।

Back to top button