Bollywood

राहुल महाजन ने बयां की शहनाज़ की हालत, सिद्धार्थ के निधन के बाद स्तब्ध हैं शहनाज़ गिल…

गहरे सदमें के दौर से गुजर रही शहनाज़ गिल, राहुल महाजन बोलें- पता नहीं खुद को कैसे संभालेगी...

बिग बॉस के विनर सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन के बाद हर तरफ़ जैसे उनके फैंस और परिजनों के लिए अंधेरा छा गया है। जी हां 40 साल की उम्र में ही उनके निधन से कई लोग टूट चुके हैं। जिनमे से एक शहनाज़ गिल भी शामिल हैं। बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन के बाद से उनकी खास दोस्त शहनाज गिल स्तब्ध और बेसुध हो गई हैं।

वहीं गौरतलब हो कि दिवंगत अभिनेता के घर उनसे मिलने वाले सेलेब्स ने खुलासा किया कि वह पूरी तरह से बिखर गई हैं और स्तब्ध हैं। कई लोगों ने उनकी हालत पर चिंता जताते हुए कहा कि वह कुछ भी व्यक्त करने की हालत में नहीं है।

shehnaaz gill

इतना ही नहीं, हाल ही में दिए इंटरव्यू में राहुल महाजन ने शहनाज की स्थिति के बारे में बताया और कहा कि उन्हें इस तरह देखना दुखद है। राहुल ने कहा कि,”ओशेवारा श्मशान घाट पर जब शहनाज गिल आई तो वो इतनी जोर से चीखी ‘मम्मी जी, मेरा बच्चा, मम्मी जी, मेरा बच्चा’। शहनाज बार-बार सिद्धार्थ के शव के पैर रगड़ रही थीं, बिना ये सोचे कि वो अब इस दुनिया में नहीं हैं। वह पूरी तरह सदमे में है। उसकी हालत और मानसिक स्थिति को देखकर मैं अंतिम संस्कार के समय कांप रहा था।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)


वहीं आगे राहुल महाजन ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, “शहनाज पूरी तरह से पीली हो गई थी जैसे कि कोई तूफान आया हो और सब कुछ धो डाला हो। मुझे याद है कि जब मैंने अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके कंधों पर हाथ रखा था और जिस तरह से उन्होंने मुझे देखा था, मैं पूरी तरह से स्तब्ध रह गया था। उसकी हालत देखकर मैं डर गया। वह पूरी तरह से सुन्न थी।”


आगे राहुल ने सिद्धार्थ और शहनाज के रिश्ते के बारे में भी बात करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत मजबूत रिश्ता शेयर किया था। उनका रिश्ता बहुत गहरा था। पति पत्नी का रिश्ता भी इतना गहरा नहीं होता है जितना उनका था। इसके अलावा राहुल ने कहा कि सिद्धार्थ की मां ने उन्हें बताया कि, “वह रात लगभग 10:30-11 बजे बाहर खाना खाकर वापस आए। अमूमन वह घर पर ही खाना खाता है। फिर वो सोने चला गया। और 3:30 बजे उठा और कहने लगा कि मुझे बैचेनी हो रही है। उसने एक गिलास पानी मांगा।

लेकिन सुबह के बाद नहीं उठा।” वहीं अस्पताल के एक अधिकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह मुंबई के कूपर अस्पताल लाए जाने के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला की मौत हो गई थी।

Back to top button