सिद्धार्थ के निधन से दुखी होकर एक्टर कुशाल टंडन ने उठाया बड़ा कदम , कहा- सॉरी सुपरस्टार..
टीवी के मशहूर अभिनेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई दुखी और सदमे में है. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से न केवल उनके करीबी, रिश्तेदार, दोस्त आदि को बड़ा झटका लगा है बल्कि फैंस के चेहरे पर भी मायूसी छाई हुई है. सिद्धार्थ का निधन हर किसी के लिए एक बड़ा सदमा होने के साथ ही एक बड़ी सीख भी है.
सिद्धार्थ शुक्ला महज 40 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए. हर कोई जानता है कि यह उनके जाने की उम्र नहीं थी. यह समय तो उनके करियर का सबसे स्वर्णिम समय था. वे लगातार सफ़लता की सीढ़ी चढ़ रहे थे और उन्हें अभी तो काफी लंबी पारी खेलनी थी. हालांकि अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई उनकी मौत ने सब कुछ ख़त्म कर दिया.
सिद्धार्थ के निधन पर फैंस के साथ ही टीवी इंडस्ट्री और हिंदी सिनेमा के कलाकारों ने भी शोक व्यक्त किया. वहीं उनके करीबी दोस्त रहे और टीवी अभिनेता कुशाल टंडन भी सदमे में है और उन्होंने भी अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके साथ ही उन्होंने एक हैरान करने वाला फैसला भी लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने का चौंकाने वाला फैसला लिया है.
सिद्धार्थ के निधन से दुखी होने के साथ ही कुशाल टंडन उनके अंतिम संस्कार की मीडिया कवरेज पर ही नाराज नज़र आए. इसके साथ ही वे पैपराजी के व्यवहार से आहत दिखें. कुशाल ने पपराजी के व्यवहार को ‘शर्मनाक’ बताया है. साथ ही उन्होंने कैमरा के सामने मास्क नीचे कर पोज देने वाले कलाकारों को भी लताड़ लगाई.
View this post on Instagram
हाल ही में कुशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था और उसके साथ टीवी अभिनेता ने लिखा था कि, ‘अपना सिर शर्म से झुका लीजिए. जो भी हो रहा है वो बेहद ही खराब है. अगर आप किसी को सच में सम्मान देना चाहते हैं तो दिवंगत की आत्मा के लिए प्रार्थना कीजिए न कि इस मौके पर तस्वीरें खिचवाएं.’
कुशाल ने सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देते हुए सॉरी कहा और लिखा कि, ‘दुखद, सॉरी सिड, रेस्ट इन पीस सुपरस्टार.’ वहीं सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘यह बहुत ही शर्मनाक है. सभी मीडिया को इस तरह की कवरेज करने के लिए शर्म आनी चाहिए. किसी के करीबी को खोने के बाद अगर ये व्यवहार है आपका तो आप अपना सिर शर्म से झुका लीजिए. बहुत ही शर्मनाक.’
View this post on Instagram
कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया को भी छोड़ दिया है. उन्होंने एक पोस्ट के साथ लिखा है कि, ‘सोशल मीडिया से दूर जा रहा हूं तब तक समाज में और परिवार में इंसान बने रहें.’