Bollywood

सिद्धार्थ के निधन से दुखी होकर एक्टर कुशाल टंडन ने उठाया बड़ा कदम , कहा- सॉरी सुपरस्टार..

टीवी के मशहूर अभिनेता रहे सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई दुखी और सदमे में है. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से न केवल उनके करीबी, रिश्तेदार, दोस्त आदि को बड़ा झटका लगा है बल्कि फैंस के चेहरे पर भी मायूसी छाई हुई है. सिद्धार्थ का निधन हर किसी के लिए एक बड़ा सदमा होने के साथ ही एक बड़ी सीख भी है.

सिद्धार्थ शुक्ला महज 40 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गए. हर कोई जानता है कि यह उनके जाने की उम्र नहीं थी. यह समय तो उनके करियर का सबसे स्वर्णिम समय था. वे लगातार सफ़लता की सीढ़ी चढ़ रहे थे और उन्हें अभी तो काफी लंबी पारी खेलनी थी. हालांकि अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुई उनकी मौत ने सब कुछ ख़त्म कर दिया.

सिद्धार्थ के निधन पर फैंस के साथ ही टीवी इंडस्ट्री और हिंदी सिनेमा के कलाकारों ने भी शोक व्यक्त किया. वहीं उनके करीबी दोस्त रहे और टीवी अभिनेता कुशाल टंडन भी सदमे में है और उन्होंने भी अभिनेता को श्रद्धांजलि अर्पित की है. इसके साथ ही उन्होंने एक हैरान करने वाला फैसला भी लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने का चौंकाने वाला फैसला लिया है.

sidharth shukla and kushal tandon

सिद्धार्थ के निधन से दुखी होने के साथ ही कुशाल टंडन उनके अंतिम संस्कार की मीडिया कवरेज पर ही नाराज नज़र आए. इसके साथ ही वे पैपराजी के व्यवहार से आहत दिखें. कुशाल ने पपराजी के व्यवहार को ‘शर्मनाक’ बताया है. साथ ही उन्होंने कैमरा के सामने मास्क नीचे कर पोज देने वाले कलाकारों को भी लताड़ लगाई.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KUSHAL TANDON (@therealkushaltandon)


हाल ही में कुशाल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो साझा किया था और उसके साथ टीवी अभिनेता ने लिखा था कि, ‘अपना सिर शर्म से झुका लीजिए. जो भी हो रहा है वो बेहद ही खराब है. अगर आप किसी को सच में सम्मान देना चाहते हैं तो दिवंगत की आत्मा के लिए प्रार्थना कीजिए न कि इस मौके पर तस्वीरें खिचवाएं.’

sidharth shukla and kushal tandon

कुशाल ने सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि देते हुए सॉरी कहा और लिखा कि, ‘दुखद, सॉरी सिड, रेस्ट इन पीस सुपरस्टार.’ वहीं सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा कि, ‘यह बहुत ही शर्मनाक है. सभी मीडिया को इस तरह की कवरेज करने के लिए शर्म आनी चाहिए. किसी के करीबी को खोने के बाद अगर ये व्यवहार है आपका तो आप अपना सिर शर्म से झुका लीजिए. बहुत ही शर्मनाक.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KUSHAL TANDON (@therealkushaltandon)


sidharth shukla and kushal tandon

कुशाल टंडन ने सोशल मीडिया को भी छोड़ दिया है. उन्होंने एक पोस्ट के साथ लिखा है कि, ‘सोशल मीडिया से दूर जा रहा हूं तब तक समाज में और परिवार में इंसान बने रहें.’

Back to top button