जावेद अख्तर ने तालिबान से की RSS की तुलना, घर के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन, कहा- माफ़ी नहीं मांगी तो…
हिंदी सिनेमा के मशहूर लेखक जावेद अख्तर इन दिनों अपने एक विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में है। जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना तालिबान से कर दी जिसके बाद वह बीजेपी नेताओं के निशाने पर आ गए हैं। इतना ही नहीं बल्कि जावेद अख्तर के मुंबई के जुहू स्थित घर के बाहर जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
हाल ही में हुए एक इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने कहा कि, “आरएसएस का समर्थन करने वालों की मानसिकता भी तालिबानियों जैसी ही है। आरएसएस का समर्थन करने वालों को आत्म परीक्षण करना चाहिए। आज इनका समर्थन कर रहे हैं उनमें और तालिबान में क्या अंतर है? उनकी जमीन मजबूत हो रही है और वह अपने टारगेट की तरफ बढ़ रहे हैं। ऐसे में दोनों की ही मानसिकता एक है।”
जावेद अख्तर के इस बयान के बाद से ही उनका जमकर विरोध किया जा रहा है। उनका यह व्यक्तित्व बीजेपी के यूथ विंग को पसंद नहीं आया और कई युवा नेता उनके जुहू स्थित घर पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि, “आरएसएस सभी लोगों की बुरे दौर में सहायता करता है। ऐसे में जावेद अख्तर कैसे तालिबान की तुलना आरएसएस से कर सकते हैं? उन्हें माफी मांगनी ही होगी।
यह बहुत ही शर्म की बात है कि इतना पढ़ा लिखा आदमी इस प्रकार का बयान दे सकता है।” एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि, “हमें लगता है कि जावेद अख्तर मानसिक रूप से स्थिर नहीं है। इस देश ने उन्हें सब कुछ दिया है। आरएसएस जमीनी स्तर पर लोगों की मदद करता है और उन्होंने उसकी तुलना तालिबान से की। अगर वह माफी नहीं मांगते तो उनके खिलाफ हमारा आंदोलन और भी बढ़ जाएगा।”
#संघ तथा #विश्वहिंदूपरिषद के करोडों कार्यकर्ताओ की, जब तक हाथ जोड़कर #जावेदअख्तर माफी नही मांगते. तब तक उनकी तथा उनके परिवार की कोई भी #फिल्म इस #माभारती के भूमि पर नहीं चलेगी. pic.twitter.com/ahWgVQWuvH
— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) September 4, 2021
जावेद अख्तर के बयान पर भाजपा नेता और प्रवक्ता राम कदम ने भी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि, “जावेद अख्तर बयान देने से पहले इतना तो सोचते कि उसी संघ परिवार से जुड़े लोग आज इस देश की राजनीति को चला रहे हैं। राजधर्म का पालन कर रहे हैं। यदि हमारी भी तालिबानी विचारधारा होती तो क्या वे इस प्रकार के बयान बाजी कर पाते? इसी उत्तर में उनका बयान कितना खोखला है। यह स्पष्ट हो जाता है।” उन्होंने कहा कि, “जब तक जावेद अख्तर हाथ जोड़कर देश के लिए समर्पित संघ कार्यकर्ताओं से माफी नहीं मांग लेते तब तक उनकी कोई भी फिल्म देश पर नहीं चलेगी और ना ही हम चलने देंगे।” बता दे, भाजपा नेता राम कदम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए जावेद अख्तर पर तंज कसा है।
गौरतलब है कि, जावेद अख्तर हिंदी सिनेमा के मशहूर गीतकार, शायर और स्क्रिप्ट राइटर है जिन्होंने कई फिल्मों की कहानी और गाने लिखें हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अक्सर ही अपने विवादित बयान को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। जावेद अख्तर का इन दिनों कंगना रनोट के साथ विवाद भी चल रहा है। उन्होंने कंगना रनौत पर मानहानि का केस दर्ज किया है। खबरों की माने तो मुंबई उच्च न्यायालय ने कंगना रनौत के केस को रद्द करने की याचिका की सुनवाई पूरी कर ली है और फैसला सुरक्षित रख लिया है।