Breaking news

केरल में कोरोना संक्रमण पर लगाम नहीं, बिगड़े हालात, सुप्रीम कोर्ट ने भी जताई नाराजगी

Corona Update India: केवल केरल में 29 हजार से ज्यादा मामले, महाराष्ट्र नंबर 2 पर

भारत में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब हाल ही में 42,618 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद से देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 3,29,45,907 हो गई है। वहीं संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,40,225 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, वर्तमान में देश में कोरोनावायरस के एक्टिव मरीज अब 4.05 लाख है। शुक्रवार को कोरोनावायरस के मरीजों में फिर से तेजी देखने को मिली है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,352 नए मामले सामने आए हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि, नए मामलों में 29,322 केस केवल केरल के हैं। ऐसे में केरल के हालात कोरोनावायरस को लेकर गंभीर हैं।

coronavirus

केरल में 70 फ़ीसदी केस
एक रिपोर्ट की माने तो केरल में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 29,322 नए मामले सामने आए हैं जबकि इनमें से 131 लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में राज्य में संक्रमित का आंकड़ा 41.51 लाख से ज्यादा हो गया है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 21,280 है। वहीं मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने केरल में पूर्ण रूप से लॉकडाउन के लिए फिलहाल मना कर दिया है। उनका कहना है कि लॉकडाउन लगाने से अर्थव्यवस्था और आजीविका के लिए बड़ा संकट पैदा हो सकता है।

इसके अलावा केरल में बढ़ते संक्रमण केस को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 6 सितंबर से ऑफलाइन शुरू होने वाली कक्षा 11वीं की परीक्षाओं पर भी 1 हफ्ते के लिए रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि, “कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण केरल की हालत नाजुक है और हालात चिंताजनक है। देश भर में संक्रमण के कुल मामलों में से करीब 70 फ़ीसदी अकेले केरल में है। ऐसे में बच्चों को जोखिम में नहीं डाला जा सकता।” सर्वोच्च अदालत ने कहा कि, लगता है कि राज्य सरकार ने परीक्षा कराने के लिए मौजूदा हालत पर गंभीरता से विचार नहीं किया था।


सुप्रीम कोर्ट ने जताई नाराजगी
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने कोरोनावायरस से मरने वाले परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए दिशानिर्देश तैयार करने में की गई देरी पर भी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि, “हम ने बहुत लंबे समय पहले आदेश पारित किया था। हम पहले ही एक बार डेडलाइन को बढ़ा चुके हैं। ऐसा लग रहा है कि जब तक आप दिशानिर्देश तैयार करेंगे तब तक महामारी का तीसरा चरण की समाप्त हो जाएगा।”

coronavirus

देशभर में इतने लोगों को दी गई खुराक
वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि, देश में शुक्रवार तक कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 67.65 करोड़ से ज्यादा लोगों को खुराक दे दी गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को देशभर में वैक्सीन की 51,88,894 खुराक दी गई है। इसके अलावा टीकाकरण के तीसरे चरण की शुरुआत से लेकर अब तक सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में 18 से 44 वर्ग के 26,66,03,686 लोगों को पहली और 3,20,41,597 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। इसके अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 4.36 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन के डोज उपलब्ध है।

रिलायंस को मिली ट्रायल के लिए मंजूरी
बता दें, देश के औषधि महानियंत्रक ने शुक्रवार को रिलायंस लाइफ साइंसेस को उसकी स्‍वदेशी कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन के लिए ट्रायल की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा पांच साल से अधिक उम्र के बच्चों और किशोरों पर बायोलाजिकल-ई कोरोना वैक्सीन के दूसरे और तीसरे ट्रायल की मंजूरी भी मिल चुकी है। यह वैक्सीन हैदराबाद स्थित फार्मास्यूटिकल्स कंपनी ने तैयार की है जिसका नाम ‘कार्बिवैक्स’ है।

Back to top button