सिद्धार्थ की मां की चिट्ठी हुई वायरल, ‘जब बीमार होता था तो मुझे एक पल के लिए नही छोड़ा और अब’…
बिग बॉस-13 के विजेता और लाखों दिलों के दीवाने टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को आकस्मिक निधन हो गया है। शुरुआती रिपोर्ट में उनके निधन की वजह हार्ट अटैक को बताया जा रहा है। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला का यूँ असमय चले जाना किसी के लिए भी यकीन कर पाना मुश्किल है।
लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से अगर सच में कोई बहुत विचलित और दुखी है तो वह उनकी मां रीता शुक्ला हैं। जी हां सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनकी मां के साथ उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला की मां द्वारा लिखी गई एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। सिद्धार्थ शुक्ला को ये चिट्ठी उनकी मां ने उन्हें बिग बॉस-13 के घर में लिखा था। जिसको पढ़ फूट-फूट कर सिद्धार्थ शुक्ला रोने लगे थे।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला अपनी मां के बहुत करीब थे। सिद्धार्थ की मां ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि उन्हें अपने बेटे के बारे में काफी चीजें पहले मालूम नहीं थी लेकिन बिग बॉस- 13 में उसको देखने के बाद कई चीजें पता चलीं। चिट्ठी में सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने यह भी लिखा था कि उन्हें नहीं पता कि सिड अपने फैंस का प्यार कैसे लौटा पाएगा। सिद्धार्थ को मां की यह चिट्ठी उस दौरान मिली थी, जब वह बिग बॉस- 13 में थे। सिद्धार्थ के इंस्टाग्राम पेज पर भी उनकी मां की लिखी हुई ये चिट्ठी शेयर की गई थी।
गौरतलब हो कि सिद्धार्थ अपने पिता के जाने के बाद मां और बहनों के लिए सब कुछ थे, वह कहते थे कि उनकी मां बहुत स्ट्रांग वुमन हैं जिन्होंने पापा के बाद उन्हें संभाला लेकिन आज मां अकेली पड़ गई हैं। वहीं जिस मां को सिद्धार्थ कभी अकेला नहीं छोड़ते थे आज वह बेटा उसकी आवाज तक नहीं सुन पा रहा है। जो बेहद दुःखद है और इसी वज़ह से सिद्धार्थ की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला की मां की जो चिठ्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उसमें वह शुरुआत में लिखती हैं कि, “मैं सिद्धार्थ शुक्ला की मां, आपको (बिग बॉस) ये लेटर थैंक्यू कहने के लिए लिख रही हूं। मुझे आपने मेरे ही बेटे के ऐसे कई पहलुओं के बारे में बताने के लिए, जिन्हे मैं भी नहीं जानती थी। शेफ (खाना बनाने) सिड से मिलवाने के लिए थैंक्स, गोल रोटियां बनाना, चाय बनाना, अंडे बनाना, सब्जियां काटना, बर्तन धोना… कभी-कभी यकीन नहीं होता कि ये सब मेरा बेटा वहां कर पा रहा है।”
मुझे वो एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ा…
इतना ही नहीं सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने आगे लिखा था कि, ” घर में सबसे छोटे होने के कारण सिड हमेशा प्रोटेक्टेड रहा है। जब भी वो बीमार होता था तो वो मुझे कभी एक पल के लिए भी अकेला छोड़ता नहीं था। लेकिन अब वो इतना ज्यादा बीमार पड़ा तो मैं उसके साथ नहीं थी। मुश्किल था लेकिन हम दोनों को कुछ सिखा गया।”
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की मां आगे लेटर में लिखती हैं कि, “इतने चैलेंजिंग माहौल में, इतना बीमार होते हुए भी उसने (सिद्धार्थ) हिम्मत नहीं हारी, ये मुझे आपने (बिग बॉस) उसके अंदर की मजबूती का नया पहलू दिखाया है। बीबी हाउस में रहकर उसने कई चीजों को नजरअंदाज करना भी सीख लिया है। उसे और भी ज्यादा सहनशील होना आपके घर ने सिखाया है।”
वैसे सिद्धार्थ की मां का जो लैटर वायरल हो रहा। उसमें और भी बहुत सी बातें लिखी हैं, लेकिन उस लैटर के ज़रूरी अंश में यह बात भी शामिल है कि मुझे पता है कि उसके दोस्त उसके लिए कितना ज्यादा मायने रखते हैं। वह अपने दोस्तों को हमेशा अपने से पहले रखता है। ये जो मैं अपने बेटे पर गर्व महसूस कर रही हूं उसके लिए थैंक यू। आखिर में शुक्रिया कि आपकी वजह से इतने सारे लोगों का प्यार सिद्धार्थ को मिला। इतने लोग सिद्धार्थ को गुड विश और अपना वक्त दे रहे हैं। मुझे नहीं पता कि इतना सारा प्यार सिड उन्हें कैसे लौटा पाएगा।
वहीं सिद्धार्थ शुक्ला की मां ने लेटर के अंत में लिखा था कि, ”अब मुझे बेसब्री से फिनाले पर सिड से मिलने का इंतजार है। आप सबका प्यार रहा तो ट्रोफी के साथ। सिद्धार्थ शुक्ला की मां।” वहीं एक विशेष बात ये चिट्ठी सिद्धार्थ की मां ने तब लिखी जब वह बिग बॉस में थे। लेकिन कौन जानता था कि ऐसा होगा और सिद्धार्थ सच में छोड़ कर चला गया यकीन नहीं हो पा रहा। जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस सीजन-13 के सिद्धार्थ शुक्ला विनर थे। उनके साथ आसिम रियाज फिनाले में पहुंचे थे।