रोती-बिलखती अपने ‘सिड’ को आख़िरी बार देखने पहुंची शहनाज, तस्वीरों ने तोड़ा फैंस का दिल
शहनाज की तस्वीरों ने तोड़े फैंस के दिल, आंखों में आंसू, बेसुध हालत में किए सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन
मनोरंजन जगत से कल बेहद दुख भरी ख़बर सामने आई थी. टीवी के मशहूर स्टार सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया. बीते कल उन्होंने आख़िरी सांस ली. महज 40 साल की उम्र में सिद्धार्थ ने आखिर सांस ली. बताया जा रहा है कि उनका निधन दिल का दौरा पड़ने के चलते हुआ था. उनके परिवार पर तो दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
सिद्धार्थ के परिवार में उनकी दो बहनें और मां थीं. उनके पिता का काफी पहले निधन हो चुका था. वे अपनी मां, बहनों और करोड़ों फैंस को रोता-बिलखता छोड़ गए है. वहीं उनकी बेहद अच्छी दोस्त और कथित रूप से उनकी गर्लफ्रेंड बताई जाने वाली शहनाज गिल का भी रो-रोकर बुरा हाल है. शहनाज को अब भी इस बात का यकीन नहीं है कि उनके चहेते सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं है.
बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को गुरुवार रात को सीने में दर्द की शिकायत हुई थी और उन्होंने अपना मां एवं शहनाज को इसके बारे में बताया था. उनके घर पर शहनाज भी इस दौरान मौजूद थीं. मां ने उन्हें नींबू पानी और आइसक्रीम दी हालांकि उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं आया.
थोड़ी देर बाद सिद्धार्थ ने मां और शहनाज को वापस से अपनी तकलीफ़ के बारे में बताया लेकिन दोनों ने अभिनेता को पानी देकर आराम करने के लिए कहा. बताया गया कि इसके बाद सिद्धार्थ शहनाज की गोद में ही सो गए. हालांकि हमेशा-हमेशा के लिए. वे फिर नहीं उठे. शहनाज ने उन्हें उठाया हालांकि वे नहीं उठे. उन्होंने तुरंत शहनाज के परिवार को बताया इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
View this post on Instagram
शहनाज ने खुद भी यह बताया है कि सिद्धार्थ ने उनकी गोद में दम तोड़ दिया. अपने ‘सिड’ को खो देने का गम और दुःख शहनाज के चेहरे से साफ़ झलक रहा है. रोती-बिलखती हुई शहनाज गिल ओशिवारा के शमशान घाट में पहुंची.
शहनाज गिल आख़िरी बार सिद्धार्थ के दर्शन के लिए अपने भाई के साथ पहुंची और वे पूरी तरह बेसुध नजर आई.
बता दें कि, सिद्धार्थ को कूपर अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया था. गुरुवार दोपहर उनका पोस्मार्टम किया गया जो कि शाम तक करीब 4 घंटे की अवधि तक चला. वहीं आज उनका पार्थिव शरीर उनके परिवार को सौंप दिया गया.
View this post on Instagram
बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला का अंतिम संस्कार मुंबई के ओशिवारा स्थित शमशान घाट में किया जा रहा है. उनके पूरे परिवार के साथ शहनाज गिल भी मौजूद हैं.
View this post on Instagram
शहनाज के वायरल हो रही तस्वीरों ने फैंस का दिल बुरी तरह से तोड़ दिया है. शहनाज बड़ी मुश्किल से होश संभालते हुए सिद्धार्थ को आख़िरी विदाई देने पहुंची.