प्रभास के लिए कृति सेनाना के दिल में है ख़ास जगह, बोली ‘बाहुबली’ से शादी करना चाहती हूँ लेकिन..
दक्षिण भारतीय फिल्मों के कई ऐसे अभिनेता है जो हिंदी दर्शकों के बीच में भी अपनी एक ख़ास पहचान रखते हैं और उनकी लोकप्रियता दुनियाभर में मौजूद है. ‘बाहुबली’ अभिनेता प्रभास का नाम भी ऐसे ही साउथ स्टार्स में शामिल है. प्रभास साऊथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार हैं. फिल्म ‘बाहुबली’ ने उन्हें दुनियाभर में अमित और बड़ी पहचान दिलाई है. यह फिल्म भारतीय सिनेमा के इतिहास की सबसे बड़ी और सफ़ल फिल्म है.
प्रभास के काम को फिल्म बाहुबली में काफी पसंद किया गया था वहीं फिर बाहुबली 2 में भी उनकी बेहतरीन अदाकारी का जलवा देखने को मिला. इन रिकॉर्डतोड़ फिल्मों की मदद से प्रभास हिंदी सिनेमा में भी ख़ूब लोकप्रिय हुए और उनकी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बन गई. अब ख़बर आई है कि प्रभास पर हिंदी सिनेमा की उभरती हुई और ख़ूबसूरत अदाकारा कृति सेनन भी दिल हार बैठी है.
प्रभास को लेकर कृति सेनन ने भी अपने इरादे साफ़ कर दिए है और उन्होंने अपने दिल की बात सभी को बता दी है. कृति ने यह तक बता दिया है कि वे प्रभास से शादी करना चाहती हैं. बता दें कि, हाल ही में कृति एक साक्षात्कार का हिस्सा बनी थी और इस दौरान प्रभास के प्रति वे अपने दिल की बात बोलने से ज़रा भी हिचकिचाई नहीं.
दरअसल, एक साक्षात्कार में कृति सेनन से यह सवाल पूछा गाय था कि वे ‘प्रभास, टाइगर श्रॉफ और कार्तिक आर्यन में से किससे फ्लर्ट करेंगीं, किसे डेट करेंगी और किससे शादी करेंगी.’ कृति ने भी जल्द से तीनों अभिनेताओं के साथ किए जाने वाले काम के बारे में बता दिया और अब उनका जवाब ख़ूब सुर्ख़ियों में बना हुआ है.
कृति ने जवाब दिया था कि, ‘मैं कार्तिक से फ्लर्ट करूंगी, टाइगर को डेट करूंगी जबकि शादी प्रभास से करना चाहूंगी.’ प्रभास को लेकर अभिनेत्री ने कहा कि, ‘प्रभास काफी लंबे है, मेरी प्रभास के साथ काफी अच्छी इक्वेशन है.’ मुझे ऐसा लगता था कि प्रभास शर्मीले होंगे लेकिन वे तो काफी खुले हुए इंसान हैं.
बता दें कि, कृति तो अपने दिल की बात कह चुकी है हालांकि देखना होगा कि इस पर अब प्रभास का क्या प्रतिक्रिया होती है. गौरतलब है कि प्रभास भी सिंगल है और उन्होंने अब तक शादी नहीं की है.
जल्द इस फिल्म में दिखेंगी प्रभास-कृति की जोड़ी…
गौरतलब है कि जल्द ही प्रभास और कृति सेनन की जोड़ी फिल्म में साथ देखने को मिलने वाली है. दोनों की आने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ है. इस फिल्म पर काम जारी है. यह फिल्म भगवान श्री राम की जीवनी पर आधारित है. फिल्म में प्रभास भगवान श्री राम की भूमिका में देखने को मिलेंगे तो वहीं कृति सेनन माता सीता की भूमिका अदा कर रही हैं. वहीं मशहूर अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) रावण और सनी सिंह लक्ष्मण जी के रोल में देखने को मिलेंगे. फिल्म साल 2022 में प्रदर्शित होगी. फिल्म का निर्देशन मशहूर निर्देशक ओम राउत द्वारा किया जा रहा है.