गीले-शिक़वे भुलाकर सिद्धार्थ शुक्ला के घर जा पहुँची रश्मि देसाई, फैंस ने दी यह प्रतिक्रिया…
पुरानी बातें भूल सिद्धार्थ के घर पहुँची रश्मि देसाई, चेहरे पर दिखी उदासी। देखें तस्वीरें...
बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री का एक मशहूर गीत है, “चिट्ठी ना कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश… जहां तुम चले गए।” जी हां ये गीत मानों टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के लिए ही फिल्माया गया हो। बीते दिन जब सिद्धार्थ का निधन हुआ। तब न तो उन्होंने दुआ सलाम किया और न ही आखिरी गुड बाय। सच पूछिए तो कुछ भी तो नहीं कहा सिद्धार्थ शुक्ला ने। आख़िर इतनी कम उम्र में और इतना जल्दी जाता है कोई, फैंस को तो कुछ कहने का मौका ही नहीं मिला। तभी तो अब हर किसी की आंख नम है।
जी हां सिद्धार्थ शुक्ला के आकस्मिक निधन के बाद उनके लाखों फैंस गमगीन हैं और सोसायटी के गेट के बाहर फैंस का तांता लगा है तो घर पर उनके जानने वालों के पहुंचने का सिलसिला खत्म ही नहीं हो रहा। बता दें कि अब इसी कड़ी में सिद्धार्थ की करीबी रहीं रश्मि देसाई भी उनके घर पर स्पॉट हुईं।
View this post on Instagram
बता दें कि रश्मि देसाई अपनी मां के साथ सिद्धार्थ के घर पहुंची थीं उनकी मां, उनकी बहनो और शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने के लिए। वहीं इस दौरान सिद्धार्थ शुक्ला के घर के बाहर रश्मि देसाई मीडिया को नजरअंदाज करती नजर आईं। तस्वीर में रश्मि देसाई बेहद सादे लिबास में नजर आ रही हैं।
इस दौरान रश्मि देसाई के चेहर पर काफी उदासी दिखाई दी। तस्वीर में रश्मि देसाई, सिद्धार्थ शुक्ला के घर में जाती नजर आ रही हैं। बता दें कि रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला दोनों ने साथ में दिल से दिल तक सीरियल में काम किया था। जिसमें दोनों को काफी पसंद किया गया था और इसके बाद ये दोनों बिग बॉस 13 में भी दिखे थे।
बता दें कि इस वक्त फैंस रश्मि देसाई से सवाल कर रहे हैं कि वो अब किसके साथ झगड़ा करेंगी। सिद्धार्थ शुक्ला ने तो अब इस दुनिया को ही अलविदा कह दिया है। इतना ही नहीं, सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुनकर रश्मि देसाई सन्न रह गई थीं। मौत के कुछ देर बाद ही रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए एक ट्वीट किया था।
?
— Rashami Desai (@TheRashamiDesai) September 2, 2021
गौरतलब हो कि रश्मि देसाई टीवी की उन अदाकाराओं में से एक हैं जिन्हें एक समय पर सिद्धार्थ शुक्ला ने डेट किया था। हालांकि इन दोनों का रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल पाया था।
मालूम हो कि रश्मि से पहले जय भानुशाली, माही विज, हिंदुस्तानी भाऊ, शेफाली जरीवाला भी सिद्धार्थ के घर पर दिखे थे। सभी इस वक्त परिवार के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं।
वहीं मनीष पॉल भी सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंचे। मनीष जाने माने टीवी होस्ट हैं जो कई बार सिद्धार्थ के साथ स्टेज शेयर कर चुके हैं।
जैस्मिन भसीन सिद्धार्थ की क्लोज फ्रेंड हैं और सिद्धार्थ की मौत से उन्हें भी सदमा लगा है। एयरपोर्ट से सीधे जैस्मिन और अली गोनी सिद्धार्थ के घर पहुंचे। इसके अलावा भी कई टीवी सितारे लगातार सिद्धार्थ शुक्ला के घर पहुंच रहे हैं। इन सितारों की लिस्ट में राहुल महाजन, राजकुमार राव और पत्रलेखा का नाम शामिल है। इसके अलावा सलमान खान, अजय देवगन और वरुण धवन जैसे बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया के जरिए सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दी है।