Bollywood

शाहरुख़ खान के पत्नी गौरी के भाई ने ‘शाहरुख़’ पर गोली चलाने के लिए तान दी थी बन्दूक, फिर ..

बॉलीवुड में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) की जोड़ी को बेहद ही पसंद किया जाता है। जी हां इतना ही नहीं इस जोड़ी की प्रेम-कहानी तो लगभग हर फैंस को पता है। वहीं इस जोड़ी की लाइव लाइफ के बारे में बात करें, तो वो किसी फिल्मी कहानी से कम नही है। जिसके किस्से आए दिन सोशल मीडिया पर देखने व सुनने को मिल जाते है। बता दें कि बॉलीवुड की इस जोड़ी की प्रेम-कहानी से जुड़ें कई क़िस्से हैं, लेकिन उसमें से भी एक दिलचस्प किस्सा है। जिसकी बात आज हम करते हैं।

shahrukh khan and gauri khan

बता दें कि जब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सिर्फ 19 साल के थे और गौरी (Gauri Khan) 14 की तब ही पहली नजर में ही उन्हें गौरी से प्यार हो गया था। लेकिन गौरी को शाहरुख में कोई रुचि नहीं थी। जी हां यही वजह थी कि जब शाहरुख (Shahrukh Khan)  ने गौरी  (Gauri Khan)  सेे बात करना चाहा तो उन्होंने यह कहकर मना कर दिया था कि उनका ब्वॉयफ्रेंड बाहर इंतजार कर रहा है, बल्कि जानकारी के लिए बता दें कि उस दौरान बाहर गौरी का भाई इंतजार कर रहा था।

लेकिन कहते हैं न कि ऊपर वाले का लिखा कौन टाल सकता है शायद यही लिखा था गौरी के लिए की वह शादी करेगी तो बादशाह खान के साथ ही। ऐसे में पहले धीरे-धीरे दोस्ती हुई। फिर दोस्ती में प्यार और उसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

Shaharukh And Gauri khan

यह तो बात हुई गौरी और शाहरुख की लव स्टोरी से जुड़े एक किस्से की। इसके अलावा भी इन दोनों की लव लाइफ से जुड़े दिलचस्प क़िस्से हैं। जी हां शाहरुख खान और गौरी खान की लवस्टोरी के बारें ‘किंग्स ऑफ बॉलीवुड’ बुक में अनुपमा चोपड़ा ने कई बड़े खुलासे किए है। जिसमें इनकी शादी को लेकर भी बातें लिखी गई हैं।

बता दें कि बुक में बताया गया था कि, गौरी के पिता को शाहरुख खान के धर्म से नही बल्कि शाहरुख की एक्टिंग को लेकर दिक्कत थी। जी हां इसी के चलते उनके घरवाले गौरी की शादी शाहरुख से नहीं करवाना चाहते थे। कहते तो यह भी है कि उन्होंने तो ज्योतिषी तक से राय ली थी कि इनका रिश्ता कैसे तोड़ा जाए।

इतना ही नहीं बहन की शादी शाहरुख से न हो इसके लिए गौरी खान के भाईयों ने ऐसी हरकतें कर डाली थी कि एक वक्त ऐसा आ गया था कि गौरी खान ने शाहरुख खान को छोड़ देने तक का फैसला ले लिया था। जी हां कहते हैं कि एक बार गौरी के भाई ने शाहरुख पर गोली चलाने के लिए बंदूक तान दी थी। गौरी के भाई उनकी शादी की बात को लेकर इतने गुस्से में आ गए थे कि उन्होंने शाहरुख पर बंदूक तानकर धमकी दे डाली थी कि वे गौरी से दूर रहें।

वहीं बता दें कि, शाहरुख और गौरी की पहली मुलाकात 1984 में हुई थी और गौरी ने परिवार के खिलाफ जाकर 25 अक्टूबर 1991 को शादी की थी।

Back to top button