सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुन सदमे में है शहनाज़ गिल, नहीं है किसी भी बात का होश
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का आज गुरुवार सुबह निधन हो गया। बिग बॉस 13 के विजेता रह चुके सिद्धार्थ 40 साल के थे। फिलहाल उनकी बॉडी का पोस्टमार्टम चल रहा है। इसके बाद उनका शव परिजनों को सौंपा जाएगा। इस बीच सिद्धार्थ के फैंस और टीवी इंडस्ट्री के उनके साथ कलाकार बहुत दुखी हैं। उन्हें यकीन नहीं हो रहा है कि हँसते खलेते सिद्धार्थ शुक्ला अब उनके बीच नहीं रहे हैं। उनके निधन के बाद कई लोग सदमे में भी चले गए हैं। इस लिस्ट में सिद्धार्थ की खास दोस्त शहनाज गिल भी शामिल है।
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 में थे। इस शो में दोनों के बीच एक स्ट्रॉंग बॉन्डिंग हो गई थी। दोनों एक दूसरे के बहुत पसंद करते थे। इनकी जोड़ी फैंस को भी बड़ी अच्छी लगती थी। इनके बीच की कैमेस्ट्री देख सोशल मीडिया पर #Sidnaaz ट्रेंड होने लगा था। लेकिन अब यह जोड़ी टूट गई है। सिद्धार्थ अपनी शहनाज़ को अकेला छोड़ भगवान के पास चले गए हैं। ऐसे में शहनाज गिल पूरी तरह से टूट चुकी हैं।
सिद्धार्थ के निधन के बाद अभी तक शहनाज की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स बता रही है कि सिद्धार्थ के जाने के बाद वह बहुत ज्यादा सदमे में हैं। उन्हें कुछ भी होश नहीं है। उन्हें अभी भी इस खबर पर यकीन नहीं हो रहा है। उम्मीद की जा रही है कि सिद्धार्थ के निधन पर उनकी प्रतिक्रिया जल्द ही देखने को मिलेगी। हालांकि हम समझ सकते हैं कि वह किस दर्द से गुजर रही होंगी। बिग बॉस में एकसाथ रहते हुए शहनाज़ सिद्धार्थ के बहुत करीब आ गई थी।
एक इंटरव्यू में शहनाज़ ने कहा था कि ‘सिद्धार्थ के साथ मेरा रिलेशन अलग है। वह मेरे परिवार की तरह है।’ सिद्धार्थ और शहनाज की इस खट्टे-मिठे नोंक झोंक से भरे रिश्ते को कई लोगों ने प्यार का भी नाम दिया था। खुद सलमान खान ने एक बार बिग बॉस में पूछा था कि क्या सिद्धार्थ और वे आपस में गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड हैं? इस पर शहनाज़ ने कहा था कि नहीं लेकिन हमारे बीच कुछ तो है। उनकी इस बात से सिद्धार्थ ने भी सहमति जताई थी। शहनाज़ शो में अक्सर कहती थी कि वह प्यार की भूखी हैं और चाहती हैं कि सिद्धार्थ उनके पास रहें।
View this post on Instagram
फिलहाल सिद्धार्थ के जाने का गम भुलाए नहीं भूल रहा है। उनके सभी फैंस बड़े उदास हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ रात को कुछ दवाई लेकर सोए थे, इसके बाद वह सुबह उठ नहीं पाए। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक का आना बताया जा रहा है। इस समय उनकी डेड बॉडी मुंबई के कूपर अस्पताल में हैं। शव का पोस्ट मार्टम किया जाएगा इसके बाद ही ये परिजनों को सौंपी जाएगी।
सिद्धार्थ को आखिरी बार ब्रोकन बट ब्यूटीफल नामक वेब सीरीज में देखा गया था। वे इस समय अपने करियर के पीक पर थे। लेकिन दुख की बात है कि वह इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह गए।