बॉलीवुड के इस खान ने कहा- बोलो जय श्री राम, चाहे किडनी बिके या भूखे मर जाए लेकिन वोट तो..’
बॉलीवुड अभिनेता और स्वघोषित फिल्म क्रिटिक्स कमाल राशिद खान अक्सर अपने बयानों और ट्वीट्स को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. बॉलीवुड में काम कर चुके कमाल राशिद किसी भी मुद्दे पर अपनी राय रखते रहते हैं. कई बार उन्हें लोगों का खूब समर्थन भी मिलता है तो कभी उन्हें अपने बयानों और ट्वीट्स के कारण जमकर ट्रोल भी किया जाता है.
कमाल राशिद खान केआरके (KRK) नाम से भी लोकप्रिय है. वे सुर्ख़ियों में रहने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ते हैं और सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहते हैं. कमाल कभी बॉलीवुड को लेकर कोई न कोई ट्वीट करते रहते हैं तो कभी भारतीय राजनीति पर अपनी नजर बनाए रखकर वे केंद्र सरकार को लेकर कुछ न कुछ बोलते रहते हैं.
कमाल कभी मोदी सरकार की तारीफों के पुल बांधते है तो कभी सरकार को आड़े हाथों भी लेते हैं. फिलहाल उन्होंने केंद्र सरकार को अलग-अलग मुद्दे को लेकर जमकर घेरा है. उनका हालिया ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा है कि हम मोदी जी के भक्त हैं, चाहे हम भूखे मर जाएं लेकिन मरते दम तक वोट मोदी जी को ही देंगे.
वायरल हुआ ट्वीट…
अपने आधिकारिक ट्विटर एकाउंट से कमला राशिद खान, केआरके (KRK) ने ट्वीट किया और लिखा कि, ‘हम मोदी जी के भक्त हैं तो चाहे हमारे बच्चे अनपढ़ रह जाएं, हमारी किडनी बिक जाए, हम भूखे मर जाएं, लेकिन मरते दम तक वोट तो मोदी जी को ही देंगे! ज़ोर से बोलो जय श्रीराम!’
हम Modi जी के भक्त हैं, तो चाहे हमारे बच्चे अनपढ़ रह जाए, हमारी kidney बिक जाए, हम भूखे मर जाए, लेकिन मरते दम तक वोट तो Modi जी को ही देंगे! ज़ोर से बोलो जय श्रीराम!
— KRK (@kamaalrkhan) September 1, 2021
कमाल के ट्वीट पर लोगों के मिले-जुले रिएक्शन आ रहे हैं. एक कुलदीप कुमार नाम के यूजर ने जवाब में लिखा कि, ‘भाई मेरा मानना है कि लोगों को मोदी जी का भक्त बनाने में विरोधी पार्टियों का बहुत सहयोग है. मोदी भक्त से फिर वो धीरे-धीरे अंध भक्त में बदल जाते हैं. उनसे पूछो, गैस इतनी महंगी क्यों हो गई है? उनका जवाब होता है- मोदी जी तो नीचे से गैस निकालते हैं, उसी से सिलेंडर भरते हैं, इसीलिए महंगी है.’
वहीं एक रवि कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने कमाल राशिद को घेरते हुए लिखा कि, ‘हम खुश हैं इंडिया में, सब सही चल रहा है. अगर आपको दुबई में रहकर तकलीफ हो रही है तो आप इंडिया आकर रह सकते हो. जय मोदी. जय हिंदुस्तान. जय श्रीराम.’ रबिंद्र कुमार नामक यूजर ने कमाल को जोरदार जवाब देते हुए लिखा कि, ‘हां, तो किसको देंगे? ऑप्शन तो दो.. ऐसे ही?’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट किया कि, ‘भाई आप फ़िल्म समीक्षक हो ठीक है मगर राजनीतिक विश्लेषक मत बनो.’