2 शादी के बाद विदेशी लड़की से पवन कल्याण ने की थी तीसरी शादी, देखें इनके परिवार की तस्वीरें
पवन कल्याण दक्षिण भारतीय सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. आज पवन कल्याण 50 साल के हो गए हैं. 2 सितंबर 1971 को पवन का जन्म आंध्र प्रदेश के बापतला में हुआ था. फ़िल्मी दुनिया से लेकर राजनीति के मैदान तक में पवन खूब लोकप्रिय हैं. वहीं वे अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. आइए आज आपको उनके जन्मदिन के अवसर पर उनसे जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताते हैं.
यह बात बहुत कम लोगों को पता है कि पवन कल्याण, दक्षिण भारतीय सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं. दोनों ही भाईयों ने साऊथ फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम कमाया है. पवन कल्याण के असली नाम के बारे में भी कम ही लोग जानते हैं. बता दें कि उनका असली नाम कोन्निडेला कल्याण बाबू है. लेकिन दुनिया उन्हें पवन कल्याण के नाम से जानती हैं. वहीं फ़िल्मी दुनिया में वे पवार स्टार के नाम से भी मशहूर हैं.
बता दें कि, पवन ने अपने फ़िल्मी करियर का आगाज साल 1997 में किया था. वे करीब 24 सालों से फ़िल्मी दुनिया से जुड़े हुए हैं. साल 1997 में उनकी पहली फिल्म ‘गोकुलामलो सीता’ रिलीज हुई थी. इसके बाद इस शानदार अभिनेता ने जीवन में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. वे अब तक ‘बद्री’, ‘जॉनी’, ‘अन्नावरम’, ‘पुली’ और ‘गब्बर सिंह’ जैसी बेहतरीन फ़िल्में दे चुके हैं.
पवन कल्याण की दक्षिण भारतीय फिल्मों के दर्शकों के बीच तो बड़ी फैन फॉलोइंग है ही वहीं उन्हें हिंदी दर्शकों के बीच भी काफी प्यार और सम्मान मिलता है. कहने को तो वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता है हालांकि पूरे देश और दुनिया में उन्हें पहचाना जाता है. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है.
पवन कल्याण का फ़िल्मी करियर काफी शानदार रहा और वे अपनी अदाकारी से खूब सुर्ख़ियों में रहे. हालांकि उनकी निजी ज़िंदगी भी काफी उथल-पुथल भरी रही है. उन्होंने कुल तीन शादियां की है. पवन कल्याण बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. एक अभिनेता और राजनेता के साथ ही वे एक निर्देशक, गायक और स्क्रीन राइटर भी हैं.
16 सालों के भीतर पवन ने तीन शादियां की थी. उनकी तीसरी शादी साल 2013 में विदेशी महिला अन्ना लेजनेवा से हुई थी. बताया जाता है कि साल 2011 में दोनों पहली बार मिले थे और फिर दोनों का दिल एक दूसरे पर आ गया. दोनों ने सात फेरे ले लिए और अब कपल की एक बेटी है जिसका नाम मार्क शंकर पवनोविच है.
विदेशी बाला से शादी से पहले पवन ने दूसरी शादी साल 2009 में रेणु देसाई से की थी. हालांकि पवन कल्याण का रेणु से रिश्ता ज्यादा सफ़ल और मजबूत नहीं रह सका. तीन साल के भीतर ही दोनों अलग हो गए थे. दोनों ने साल 2012 में तलाक के साथ अपना रिश्ता ख़त्म कर लिया था.
पवन ने जिस साल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखे थे उसी साल 1997 में उनकी पहली शादी नंदिनी से हुई थी. हालांकि जल्द ही दोनों के बीच अनबन होने लगी और साल 2008 तक आते-आते दोनों का तलाक हो गया था.
राजनीति में भी चमके पवन कल्याण…
पवन कल्याण उन फ़िल्मी कलाकारों में शामिल है जिनका फ़िल्मी करियर सफल होने के साथ राजनीतिक करियर भी सफ़ल रहा है. अपने बड़े भाई की तरह उन्होंने भी सियासत की दुनिया में कदम रखा. साल 2008 में उन्होंने पार्टी प्रजा राज्यम का दमन थामा था हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी खुद की पार्टी बनाई और उसे नाम दिया ‘जन सेना’.
आगे जाकर पवन ने भारतीय जनता पार्टी को भी अपना समर्थन दिया और पीएम मोदी के लिए उन्होंने तेलुगु देशम पार्टी के साथ मिलकर खूब प्रचार-प्रसार किया. हालांकि भाजपा से जल्द उनके रिश्ते फीके पद गए. इसके पीछे की वजह आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने का मामला रहा.