शादी से पहले हेमा मालिनी ने मां को दिया था यह वचन, जिसे आज़तक तोड़ने की हिम्मत नहीं कर पाई
41 साल पहले दिए गए मां के वचन पर आज भी क़ायम है हेमा मालिनी। जानिए क्या है कहानी...
यह तो हम सभी जानते हैं कि एक्टर धर्मेंद्र ने दो शादियां की है। एक्टर ने पहली शादी 1957 में प्रकाश कौर से की थी। वहीं दूसरी शादी धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी (Hema Malini) से रचाई। ऐसे में एक वक्त ऐसा था कि जब हेमा मालिनी की मां यह नहीं चाहती थीं कि उनकी बेटी की शादी धर्मेंद्र (Dharmendra) से हो। बता दें कि इसके पीछे सिर्फ एक ही वजह थी और वह वज़ह थी धर्मेंद्र का शादीशुदा होना।
वहीं दूसरी तरफ़ हेमा मालिनी भी लगभग यह तय कर चुकी थीं कि वह शादी करेंगी तो धर्मेंद्र से ही। ऐसे में बेटी की जिद के आगे पिता तो नहीं, लेकिन एक समय मां जरूर मान गई थीं, लेकिन एक शर्त पर। तो आइए आज हम आपको बताते हैं इसी शर्त के बारे में। आख़िर क्या थी वह शर्त जिसे आजतक हेमा मालिनी ने नहीं तोडा…
बता दें कि मां ने हेमा मालिनी से एक वचन लिया था और कहा था कि इस वचन को यदि वह मानेंगी, तभी वह धर्मेंद्र से उनकी शादी होने देंगी।
Glimpses of the past pic.twitter.com/iKYOXwjnIT
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 10, 2020
अपनी किताब की लांचिंग के दौरान हेमा ने बताया था कि जब भी उनके मन में शादी का ख्याल आता था तो वह यही सोचती थीं कि वह धर्मेंद्र जैसे ही किसी लड़के से शादी करेंगी।
इतना ही नहीं, हेमा का कहना था कि धर्मेंद्र उन्हें हर मायने में सबसे बेहतरीन मर्द लगते थे। हेमा ने कहा था कि पता नहीं कब वह धर्मेंद्र के प्यार में पड़ गईं और फिर उन्हीं से शादी करने का मन बना लिया था।
हेमा मालिनी की शादी के लिए जब उनकी मां लड़के देखने लगी तब हेमा ने अपनी मां को धर्मेंद्र संग शादी की बात कही थी।
हेमा बातती हैं कि उनकी मां कभी नहीं चाहती थीं कि वह किसी के बसे-बसाए घर को तोड़ें, लेकिन उनकी जिद के आगे वह हार गई थीं।
हेमा ने बताया था कि उनकी मां ने जब उनसे वचन लिया था कि शादी के बाद वह कभी भी धर्मेंद्र के पहले घर को तोड़ने का काम नहीं करेंगी।
इतना ही नहीं हेमा ने बताया था कि उनकी मां ने उनसे वादा लिया था कि वह धर्मेंद्र के पहले परिवार में कभी कोई दखल अंदाजी नहीं करेंगी।
बता दें कि, धर्मेंद्र और हेमा की शादी को करीब 41 साल हो चुके हैं और हेमा कभी उनके पहले घर या परिवार में कभी कोई दखलंदाजी नहीं की। आख़िर में एक विशेष बात और कि शादी के बाद धर्मेंद्र की मां उनसे पहली बार स्टूडियो में मिलने आई थीं और वह हेमा धर्मेंद्र के घर कभी नहीं गई।