इन एक्टर्स की फ़ीस जानकर उड़ जाएंगे आपके तोते, अक्षय की 135 करोड़ तो सलमान-शाहरुख़ का ऐसा है हाल
समय के साथ हर एक चीज में बदलाव देखने को मिलते हैं. 107 साल के इतिहास में हिंदी सिनेमा का रूप-रंग कई बार बदला है. समय के साथ काम करने का ढंग और सितारों की फीस में भी इजाफ़ा होता है. कई सालों पीछे जाए तो पता चलता है कि जितनी रकम में एक शानदार फिल्म का निर्माण हो जाता था उसके बराबर तो आज बॉलीवुड सुपरस्टार फीस ले रहे हैं.
अक्षय कुमार, आमिर खान, शाहरुख़ खान और ऋतिक रोशन जैसे सितारें 50 से 135 करोड़ रूपये के बीच में फीस ले रहे हैं. हालांकि इतनी तगड़ी फीस लेने के बदले में वे बॉक्स ऑफिस पर हंगामा भी खूम मचाते हैं. आइए आज ऐसे में हम आपको साल 2021 के सबसे अधिक फीस लेने वाले कुछ मशहूर बॉलीवुड सितारों के बारे में जानकारी देते हैं.
अक्षय कुमार…
सुपरस्टार अक्षय कुमार का आज के समय में फ़ीस के मामले में कोई सानी नहीं है. बीते 30 सालों से फ़िल्मी दुनिया पर राज कर रहे अक्षय कुमार को हर एक निर्माता, निर्देशक अपनी फिल्म में लेना चाहता है. अक्षय बॉक्स ऑफिस पर सफ़लता का दूसरा नाम है. खिलाडी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार साल 2020 तक एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रूपये की पहले ही काफी मोटी रकम चार्ज करते थे जबकि अब इस साल उन्होंने अपने भाव और बढ़ा दिए हैं. साल 2021 में अक्षय एक फिल्म के लिए 135 करोड़ रूपये चार्ज कर रहे हैं.
आमिर खान…
दूसरे नंबर पर आते हैं बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी कि मशहूर अभिनेता आमिर खान. आमिर खान इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम है. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार होता है. साल में आमिर एक फिल्म लाते हैं. बता दें कि, आमिर खान एक फिल्म के लिए 75 से 80 करोड़ रुपये तक फ़ीस लें रहे हैं. उनकी आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ है जो कि इस साल के अंत में सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है.
सलमान खान…
अब बात करते हैं हिंदी सिनेमा के एक और मशहूर अभिनेता सलमान खान की. सलमान खान की फिल्मों के लिए फैंस का इंतज़ार देखते ही बनता है. बीते दिनों सलमान की फिल्म ‘राधे’ रिलीज हुई थी जो कि फ्लॉप रही थी. वहीं फिलहाल वे रूस में ‘टाइगर 3’ की शूटिंग कर रहे हैं. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सलमान एक फिल्म के लिए 70 से 75 करोड़ रुपये फीस लेते हैं.
ऋतिक रोशन…
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन भी इस मामले में पीछे नहीं है. अपने 20 साल के फ़िल्मी करियर ने ऋतिक ने हिंदी सिनेमा में बहुत बेहतरीन काम किया है और इसकी बदौलत पूरी दुनिया में उन्हें पहचाना जाता है. बताया जा रहा है कि, बॉलीवुड के ग्रीक गॉड यानी कि ऋतिक रोशन एक फिल्म के लिए 50 से 65 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं.
शाहरुख खान…
हिंदी सिनेमा के बादशाह यानी कि शाहरुख़ खान भी इस मामले में किसी से पीछे नहीं है. वे एक फिल्म के लिए करीब 50 करोड़ रुपये फीस के तौर पर लेते है. बता दें कि, उनकी आगामी फिल्म ‘पठान’ है जिसकी शूटिंग चल रही है. शाहरुख़ आख़िरी बार दिसंबर 2018 में आई फिल्म ‘जीरो’ में देखने को मिले थे जो कि फ्लॉप रही थी.
अजय देवगन…
हिंदी सिनेमा के दिग्गज़ अभिनेता और बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन लगातार हिट फ़िल्में देते हैं और उनकी भी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इन दिनों उनकी फिल्म ‘भुज द प्राइड ऑफ इंडिया’ चर्चा में है. बता दें कि अजय देवगन एक मूवी की फीस 30 से 50 करोड़ रुपये के बीच में लेते हैं.
रणवीर सिंह…
रणवीर सिंह आज के समय के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं. बहुत कम समय में ही उन्होंने अपनी एक तगड़ी फैन फॉलोइंग बना ली है. वे एक फिल्म के लिए इन दिनों 40 से 45 करोड़ रुपये लें रहे हैं.
रणबीर कपूर…
साल 2007 में फिल्म ‘सावरिया’ से अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत करने वाले रणबीर कपूर आज फ़िल्मी दुनिया का एक बड़ा नाम है. दिग्गज़ और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर एवं अभिनेत्री नीतू कपूर के बेटे रणबीर कपूर भी एक फिल्म के लिए मोटी तगड़ी रकम लेते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, रणबीर की फ़ीस करीब 25 करोड़ रुपये है. जल्द ही वे फ़िल्म ब्रह्मास्त्र में देखने को मिलेंगे. जिसमें उनके साथ अहम रोल में उनकी गर्लफ्रेंड और मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट एवं दिग्गज़ अभिनेता अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं.