Bollywood

शाहरुख के बेटे के साथ इस हाल में दिखीं जूही चावला की बेटी, तो एक्ट्रेस बोली- वो अपनी मर्जी से..

हिंदी सिनेमा में ऐसी कई जोड़ियां रही है जिन्हें पर्दे पर फैंस ने ख़ूब प्यार दिया है. हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार शाहरुख़ खान की जोड़ी यूं तो दिग्गज़ अदाकारा काजोल के साथ ख़ूब जमी है हालांकि हिंदी सिनेमा की एक और बड़ी एक्ट्रेस जूही चावला के साथ भी बड़े पर्दे पर उन्हें फैंस ने काफी पसंद किया है.

90 के दशक में शाहरुख़ खान और जूही चावला ने साथ में कई फिल्मों में काम किया था और दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था. न केवल बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़े फैंस को पसंद आई बल्कि ये दोनों सितारें असल ज़िंदगी में भी एक दूसरे के बेहद अच्छे दोस्त है. बता दें कि अक्सर जूही और शाहरुख़ को साथ में भी देखा जाता है.

गौरतलब है कि, शाहरुख़ खान और जूही चावला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की एक टीम कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) के मालिक-मालकिन भी हैं. इस वजह से दोनों अक्सर साथ में अपनी टीम को चीयर करते हुए भी देखें जाते हैं. वहीं बीते दिनों शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान और जूही चावला की बेटी जान्हवी मेहता को एक साथ देखा गया था और दोनों की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर ख़ूब सुर्खियां बटोरी थी.

shahrukh khan and juhi chawla

बता दें कि जब IPL 2021 के लिए नीलामी का आयोजन किया गया था तब आर्यन और जान्हवी भी नीलामी में पहुंचे थे और दोनों पास-पास एक ही टेबल पर बैठे हुए देखें गए थे. दोनों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं का हिस्सा रही थी. ख़ास बात यह है कि, कई महीनों बाद अब जूही चावला ने अपनी बेटी और शाहरुख़ के बेटे की तस्वीर पर अपनी बात रखी है और उन्होंने इस पर खुशी जाहिर की है.

aryan and janhvi

आर्यन और जान्हवी की तस्वीर पर जूही ने कहा है कि, “प्रकृति कितनी अद्भुत है, जब दोनों ‘IPL Auction’ में नजर आए, तो एक झलक में आर्यन, यंग शाहरुख लग रहे थे और जान्हवी मेरी तरह लग रही थीं.” अभिनेत्री ने आगे कहा कि, “मैं इस बात से खुश हूं कि बच्चों को इसमें दिलचस्पी है. हमने उनसे ये सब करने के लिए जबर्दस्ती नहीं की. उन्हें ये अच्छा लगा इसलिए उन्होंने ये किया. आर्यन और जान्हवी दोनों क्रिकेट के फैन हैं. दुनिया के किसी भी हिस्से में हो रहे मैच को देखने के लिए जान्हवी रात में किसी भी वक्त उठ जाती हैं.”

juhi chawla

दोनों की तस्वीर के सवाल पर जूही कहती हैं कि, “मैंने नीलामी में उन दोनों की तस्वीर देखी, तो मैंने भगवान का आभार जताया कि हमारे बच्चे अपनी मर्जी से इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं, जिसे हमने शुरू किया था.”

juhi chawla with daughter

Back to top button