एक्टर दीपक तिजोरी की बेटी ख़ूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से नहीं है कम, जल्द करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता दीपक तिजोरी आज 60 साल के हो गए हैं. 28 अगस्त 1961 को दीपक का जन्म मुंबई में हुआ था. दीपक तिजोरी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में बहुत शानदार काम किया है. हालांकि वे लीड एक्टर के रूप में पहचान नहीं बना पाए. उन्हें फिल्मों में साइड और सहायक रोल में ही देखा गया है. लेकिन उनका काम तारीफ़ के काबिल रहा है.
दीपक तिजोरी ने 90 के दशक में हिंदी सिनेमा में शानदार काम किया था. वे ‘आशिकी’, ‘खिलाड़ी’, ‘जो जीता वही सिकंदर’, ‘कभी हां कभी ना’, ‘अंजाम’ जैसी कई चर्चित और सफल फिल्मों का हिस्सा रहे हैं. दीपक तिजोरी ने अपनी डिजाइनर गर्लफ्रेंड शिवानी तनेजा से शादी की थी. दोनों आज दो बच्चों के माता-पिता हैं. कपल की बेटी का नाम समारा जबकि बेटी का नाम करण तिजोरी है. आइए आज आपको दीपक की बेटी समारा के बारे में बताते हैं.
View this post on Instagram
दीपक और शिवानी की बेटी समारा करीब 24 साल की है. अक्सर उनके बॉलीवुड में डेब्यू की भी खबरें भी सामने आती रहती हैं.
View this post on Instagram
समारा की तस्वीरों को देखकर यह कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि वे एक बॉलीवुड अदाकारा बन सकती हैं.
समारा अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है. वे आए दिन अपनी बोल्ड और हॉट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करती है. समारा उस समय ख़ूब सुर्ख़ियों में रही थी जब उनके पिता दीपक और मां शिवानी के बीच अनबन की खबरें आई थी. इस दौरान उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुई थी.
बता दें कि पिता की तरह ही समारा को भी अभिनय की दुनिया में करियर बनाना है और उनकी एक शॉर्ट फिल्म ‘ग्रेंड प्लान’ भी रिलीज हो चुकी है.
‘ग्रेंड प्लान’ में समारा का हॉट अवतार देखकर हर कोई हैरान रह गया था. उन्होंने इस शार्ट फिल्म में ख़ूब हॉट सीन दिए थे और वे ख़ूब सुर्ख़ियों में रही थी. एक सीन में समारा को सिगरेट पीते हुए भी देखा गया था. सिगरेट वाले सीन के साथ ही उनका को-स्टार के साथ जबरदस्त लिप-लॉक सीन भी था.
View this post on Instagram
बचपन में हो गई थी किडनैप…
दीपक तिजोरी की बेटी समारा बचपन में किडनैप भी हो गई थी, उस समय उनकी उम्र महज 13 साल थी. हालांकि किसी तरह समारा बचने में सफल रही थी. दीपक ने अपने एक साक्षात्कार में इस बारे में बात करते हुए बताया था कि, “तकरीबन 4 बजे समारा बाहर निकली थी. लोखंडवाला की सड़क पर चलते हुए कुछ लोगों ने उसे ऑटो में खींच लिया और उसे एक होटल में ले गए.” लेकिन वो किसी तरह बच गई थी.
View this post on Instagram