Interesting

ऑनलाइन गेम खेलते हुए मराठी छोरे का हरियाणवी लड़की पर आया दिल लेकिन शादी में अड़चन पैदा कर रही यह बात…

ऑनलाइन गेम का अनोखा प्यार: न देखा, न कोई मुलाकात फ़िर भी खा ली साथ जीने-मरने की कसम...

आजकल ऑनलाइन गेम्स का सुरूर हमारे देश के युवाओं पर सिर चढ़कर बोल रहा है। ऐसे में हमें यह कई बार सुनने और देखने को मिलता है कि कोई ऑनलाइन गेम्स की लत में जान गंवा रहा है, तो कोई पैसे। लेकिन फ़िर भी ऑनलाइन गेम्स के प्रति युवाओं की दीवानगी कम होने का नाम नही ले रही। वहीं इन सबसे इतर अब जो ख़बर महाराष्ट्र के बारामती से निकलकर सामने आ रही है, वह बड़ी ही दिलचस्प है।

Maharashtra boy falls in love with Haryana girl

जी हां जहां ऑनलाइन गेम ने लड़का-लड़की को इस तरह दीवाना बनाया कि वह एक-दूजे से बेपनाह मोहब्बत करने लगे। इतना ही नहीं साथ जीने मरने की कसमें खा ली, जबकि एक दूसरे की कभी ना मुलाकात हुई और ना देखा। दोनों की यह लव स्टोरी कई सालों पहले आई सुपरहिट फिल्म ‘सिर्फ तुम’ की याद दिलाती है, तो आइए नजऱ डालते हैं इसी ऑनलाइन गेम्स से जुड़ी प्रेम कहानी पर…

Free Fire godfather

बता दें कि यह अनोखी लव स्टोरी एक मराठी लड़के और हरियाणवी छोरी की है। जहां महाराष्ट्र के बारामती जिले के भिगवन गांव के निवासी लड़के को हरियाणा के भिवानी जिले की लड़की से प्यार हो गया। जून 2020 में वह लॉकडाउन के दौरान एक-दूसरे के करीब आए थे। दोनों को ही ऑनलाइन फ्री फायर गेम खेलने का बेहद शौक है। गेम खेलते-खेलते दोनों के बीच दोस्ती हो गई और दोस्ती कब प्यार में बदल गई, दोनों को पता नहीं चला।

free fire

फ़िर क्या था, ऑनलाइन गेम के दौरान ही लड़का-लड़की ने एक दूसरे का नंबर लिया और चैटिंग शुरू कर दी। कुछ ही समय बाद वह एक दूसरे को जी जान से ज्यादा चाहने लगे। साथ में जीने मरने की कसमें खा लीं। जबकि अभी तक उनकी कोई मुलाकात नहीं हुई थी। फ़िर भी घंटों बातें करने लगे और फिर शादी करने का फैसला कर लिया। वहीं दोनों के परिवार को इस बात की भनक तक नहीं थी।

Maharashtra boy falls in love with Haryana girl

बता दें कि कुछ दिन पहले लड़की के घरवालों ने उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी। लेकिन लड़की इस शादी को करने के लिए राजी नहीं थी। फिर उसने घर से भागने का फैसला किया और हजारों मील दूर हरियाणा से महाराष्ट्र के पुणे जिले में लड़के के बताए पते पर जा पहुंची। पुणे रेलवे स्टेशन पर वह पूरे एक साल बाद पहली बार मिले। इसी दौरान लड़के के मामा ने दोनों को देख लिया और उन्हें पकड़कर अपने घर ले गए।

Maharashtra boy falls in love with Haryana girl

वहीं लड़की के घरवालों को इस बात की भनक तक नहीं की उनकी बेटी कहां गई। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन से उसका पता लगाया। इसके बाद लड़की के माता-पिता उसे मनाने के लिए पहुंचे, लेकिन वह नहीं मानी। कहने लगी की अब शादी तो इसी से करूंगी, आप साथ दो या नहीं। ऐसे में लड़की के घरवाले निराश होकर वापस अपने घर आ गए।

Maharashtra boy falls in love with Haryana girl

Maharashtra boy falls in love with Haryana girl

बता दें कि दोनों की बालिग हैं, लडकी की उम्र 21 साल है, इसलिए वह अपनी मर्जी से शादी करने का फैसला ले सकती है। लेकिन लड़का अभी सिर्फ 19 साल का है, जो कानून के हिसाब से शादी नहीं कर सकता है। हालांकि दोनों ने अभी शादी नहीं कि है, इसलिए पुलिस भी कुछ नहीं कर सकती है। वैसे भी हमारे देश में एक बड़ी प्रचलित कहावत है कि जब मियां बीबी राजी, तो क्या करेगा काज़ी। लेकिन दोनों के परिवार वाले इस शादी के खिलाफ हैं। वहीं कानूनी अड़चन बीच में आने के बाद दोनों ने साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने का फैसला किया है। साथ ही कहा कि वह अब कुछ समय बाद कानून के हिसाब से अपनी शादी करेंगे।

Back to top button