अमिताभ को समधी बनाना चाहती थी हेमा मालिनी, अभिषेक से करना चाहती थी बेटी की शादी, लेकिन
हिंदी सिनेमा की सदाबहार और ख़ूबसूरत अदाकाराओं में हेमा मालिनी भी अपना स्थान रखती हैं. हिंदी सिनेमा में काम करके हेमा मालिनी ने दुनियाभर में ख़ूब नाम कमाया है. एक लंबे अरसे से फ़िल्मी दुनिया से दूर बनी हुई हेमा मालिनी फिलहाल राजनीति में सक्रिय है. फिल्मों की तरह ही हेमा का राजनीतिक करियर भी शानदार रहा है.
हिंदी सिनेमा को हेमा मालिनी ने कई हिट फ़िल्में दी है. अपनी अदाकारी के साथ ही अपनी ख़ूबसूरती और अपने डांस के लिए भी हेमा मालिनी ख़ूब चर्चा में रही हैं. हेमा ने दिग्गज़ अभिनेता धर्मेंद्र से शादी की थी. धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे इसके बावजूद हेमा का दिल उन पर आ गया. वहीं धर्मेंद्र भी हेमा के दीवाने हो गए थे और आखिरकार इस जोड़ी ने साल 1980 में शादी कर ली थी.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र दो बेटियों के माता-पिता बने. बड़ी बेटी का नाम ईशा देओल जबकि छोटे बेटी का नाम अहाना देओल हैं. माता-पिता की तरह ही ईशा ने भी फ़िल्मी दुनिया में कदम रखें हालांकि उन्हें माता-पिता की तरह सफलता नहीं मिल पाई. ईशा लंबे समय से फिल्मों से दूर है. गौरतलब है कि ईशा देओल की शादी मशहूर बिजनेसमैन भरत तख्तानी से साल 2012 में हुई थी.
ईशा और भरत की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है. दोनों दो बेटियों राध्या तख्तानी और मिराया तख्तानी के माता-पिता हैं. बताया जाता है कि दोनों बचपन के दोस्त हैं. शादी से पहले लंबे समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था. हालांकि हेमा मालिनी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन से अपनी बेटी की शादी करवाना चाहती थी. लेकिन ईशा ने मां की बात नहीं मानी.
बता दें कि, इस किस्से का खुलासा खुद ईशा देओल ने किया था. वे जब मशहूर फिल्मकार करण जौहर के के शो पर पहुंची थी तब करण ने उनसे सवाल पूछा था कि, ‘करण जौहर को दिए इंटरव्यू में आपकी मां ने साफ जाहिर किया है कि वह अभिषेक बच्चन जैसा दामाद चाहती हैं. इसपर आप कुछ कहना चाहेंगी?’
जवाब में अभिनेत्री ने कहा था कि, “मेरी मां सच में बहुत प्यारी हैं. उन्होंने अभिषेक का नाम लिया, क्योंकि इस समय वह मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं.
वह चाहती हैं कि मैं किसी अच्छे इंसान के साथ अपना घर बसाऊं और ऐसे में उन्हें अभिषेक बच्चन ही सबसे बेस्ट लगते हैं. लेकिन मैं अभिषेक बच्चन से शादी नहीं करना चाहती.”
आगे उन्होंने कहा कि, “क्योंकि मैं उन्हें अपने बड़े भाई की तरह मानती हूं. इसलिए माफ करना मां.” इतना ही नहीं हेमा, अभिनेता विवेक ओबेरॉय को भी दामाद बनाना चाहती थी. इस पर ईशा ने कहा था कि, “मां भी पता नहीं क्या-क्या सोचती हैं. विवेक तो बिल्कुल भी नहीं. वह मेरे टाइप के नहीं हैं.”
आखिरकार ईशा ने अपने बचपन के दोस्त और बॉयफ्रेंड भरत तख्तानी संग धूमधाम से शादी की थी और आज दोनों अपनी बेटियों के साथ एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं. बता दें कि, एक साक्षात्कार में ईशा इस बात का ख़ुलासा भी कर चुकी थी कि, बॉलीवुड के किसी भी हीरो को वे अपने पति या बॉयफ्रेंड के रूप में नहीं देखती हैं.