करियर के लिए इन अभिनेत्रियों ने छोड़ दिया पतियों का साथ, फिर नहीं आई किसी दूसरे के हाथ
अक्सर देखने में आता है कि कई बॉलीवुड अदाकाराओं का फ़िल्मी करियर शादी या बच्चे होने के बाद थम सा जाता है. क्योंकि इस समय में उनके ऊपर घर परिवार की अतिरिक्त जिम्मेदारी आ जाती है और ऐसे में वे अभिनय करियर पर ठीक से फोकस नहीं कर पाती है. ऐसे में वे फ़िल्मी दुनिया से खुद को दूर कर लेती हैं. हालांकि कई अभिनेत्रियां शादी के बाद भी फिल्मों में काम करती हैं और कर रही हैं. हिंदी सिनेमा की कई एक्ट्रेसेस ऐसी भी हुई है जिन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए अपनी शादी भी दांव पर लगा दी.
फिल्मों के लिए उन्होंने अपने पतियों से भी दूरी बना ली और पति एवं परिवार की तुलना में उन्होंने अपने करियर को प्राथमिकता दी. तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हिंदी सिनेमा की 5 ऐसी ही मशहूर अदाकाराओं के बारे में विस्तार से बताते हैं…
राखी…
राखी अपने जमाने की बेहद मशहूर अदाकारा रही हैं. उन्होंने लीड रोल निभाने के साथ ही साइड और सहायक रोल भी किए हैं. उन्हें हर किरदार में दर्शकों ने पसंद किया था. राखी ने दो शादियां की थी. महज 16 साल की उम्र में उनकी पहली शादी अभिनेता अजोय बिस्वास से हुई थी और जल्द ही दोनों अलग हो गए थे.
इसके बाद साल 1973 में उन्होंने दूसरी शादी मशहूर लेखक गुलजार से की थी. दोनों की एक बेटी भी हुई. हालांकि शादी के बाद गुलजार ने राखी से कहा था कि वे फिल्मों में काम न करें. लेकिन राखी नहीं मानी और एक साल तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद उन्होंने गुलजार का साथ छोड़ दिया. वहीं बाद में फिल्मों में ख़ूब काम किया.
विमी…
अब बात करते हैं अदाकारा विमी की. आपको बता दें कि, 70 और 80 क दशक में विमी हिंदी सिनेमा का एक बड़ा नाम हुआ करती थी. उन्होंने अपने परिवार की मर्जी के ख़िलाफ़ कोलकाता के एक व्यवसायी से शादी की थी. हालांकि बाद में एक्ट्रेस ने इस शादी को गलती बताया था. बताया जाता है कि उनका फ़िल्मी करियर उनके पति के गलत फैसलों के कारण बर्बाद हो गया था. वहीं उन्होंने भी पति का साथ छोड़ दिया था हालांकि वे तब तक खुद को वेश्यावृति के हवाले कर चुकी थी और जल्द ही उनका करियर बर्बाद हो गया.
डिंपल कपाड़िया…
जानी मानी अदाकारा डिंपल कपाड़िया का नाम भी इस सूची में शामिल हैं. जब वे महज 16 साल की थी तब ही उन्होंने हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना से साल 1973 में शादी कर ली थी. इसके बाद उनकी पहली फिल्म ‘बॉबी’ रिलीज हुई थी. हालांकि राजेश खन्ना ने डिंपल से कह दिया था कि वे फिल्मों में काम न करें. हुआ भी ऐसा ही. लेकिन डिंपल ने कुछ समय बाद राजेश के फ़ैसले के ख़िलाफ़ जाते हुए फिल्मों में वापसी की. इससे दोनों के रिश्ते बिगड़ गए और शादी के 11 सालों के बाद दोनों अलग हो गए.
मल्लिका शेरावत…
बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्रियों में शुमार मल्लिका शेरावत ने फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले करण गिल से शादी की थी. हालांकि करण, मल्लिका के फिल्मों में काम करने के ख़िलाफ़ थे और ऐसे में जल्द ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था. मल्लिका ने करण को तलाक दे दिया और अपना करियर बनाने के लिए मुंबई का रुख किया.
चित्रांगदा सिंह…
चित्रांगदा सिंह ने फ़िल्मी करियर की शुरुआत से पहले दोस्त गोल्फर ज्योति रंधावा से शादी की थी. उनके पति चाहते थे कि चित्रांगदा उनके साथ दिल्ली में भी रहें. हालांकि चित्रांगदा ने करियर को प्राथमिकता देते हुए साल 2014 में उनसे तलाक ले लिया.