KBC- 13: दृष्टिहीन Himani Bundela बनी इस सीज़न की पहली करोड़पति, हिमानी जीतेंगी सप्तकोटि?
हिमानी बुंदेला बनीं KBC- 13 की पहली करोड़पति, अब सभी की निगाहें क्या 16वें सवाल का जवाब दे पाएंगी बुंदेला...
आपके सपने और आपके बीच केवल तीन शब्दों का अंतर है और वो तीन शब्द हैं ‘कोशिश’। जी हां ये एक मोटिवेशनल पंचलाइन तो है ही, साथ ही साथ केबीसी- 13 (KBC-13) की टैगलाइन भी। बात दें कि पॉप्युलर क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) बीते कई वर्षों से तमाम लोगों को उनके टैलंट के दम पर करोड़पति बना चुका है।
वहीं कौन बनेगा करोड़पति यानी ‘केबीसी’ (KBC- 13) के 13वें सीजन की शुरुआत भी हो चुकी है और शो के प्रीमियर के कुछ दिन बाद ही इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है। दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देकर करोड़पति बन चुकी हैं। इसके बाद अब हिमानी 7 करोड़ रुपये के लिए आगे खेलेंगी।
बता दें कि टीवी दुनिया का मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati) लगातार लोगों को एंटरटेन कर रहा है। अब शो से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। अमिताभ बच्चन के शो के इस सीजन को पहला करोड़पति मिल गया है। आगरा (उत्तर प्रदेश) की दृष्टिहीन कंटेस्टेंट हिमानी बुंदेला (Himani Bundela) ने सभी सवालों के सही जवाब देते हुए 1 करोड़ अपने नाम कर लिए हैं और अब वे 7 करोड़ रुपये के लिए गेम को आगे बढ़ाएंगी। 1 करोड़ जीतने पर अमिताभ बच्चन ने हिमानी को बधाई दी और हिमानी भी खासी एक्साइट दिखीं।
सोनी टीवी ने कौन बनेगा करोड़पति 13 का नया प्रोमो शेयर किया है। जिसमें अमिताभ बच्चन हिमानी को बधाई देते दिख रहे हैं। अमिताभ बच्चन कहते हैं कि आप एक करोड़ रुपये जीत चुके हैं। इसके बाद अमिताभ बच्चन हिमानी से 7 करोड़ रुपये के लिए 16 वां सवाल पूछते दिखते हैं। प्रोमो से जाहिर हो रहा है कि हिमानी 16वें सवाल का जवाब भी लॉक कर देंगी। 7 करोड़ के सवाल का ये पड़ाव पार करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि लाइफ लाइन होने के बावजूद भी कंटेस्टेंट्स इस सवाल का जवाब देने के लिए उसका इस्तेमाल नहीं कर सकते। देखिए सोनी टीवी का प्रोमो…
View this post on Instagram
वैसे भी 15 सवालों का पड़ाव पार करने में अधिकतर लाइफलाइंस तो खत्म ही हो जाती हैं। अब देखना है कि हिमानी 7 करोड़ रुपये का जवाब दे पाती हैं या नहीं। इस एपिसोड का टेलिकास्ट 30-31 अगस्त को रात 9 बजे किया जाएगा। वहीं आख़िर में बता दें कि ‘केबीसी’ का प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए सोनी टीवी ने लिखा कि, “खुशमिजाज स्वभाव से अपनी जिंदगी जीने वाली एक दृष्टिहीन कंटेस्टेंट, हिमानी बुंदेला केबीसी 13 की पहली करोड़पति बन गई हैं। पर क्या वो दे पाएंगी 7 करोड़ के सवाल का सही जवाब? जानने के लिए देखिए कौन बनेगा करोड़पति, 30-31 अगस्त की रात नौ बजे सिर्फ सोनी पर।”
शुक्रवार के एपिसोड में दिखेंगे स्पेशल गेस्ट…
View this post on Instagram
कौन बनेगा करोड़पति का 27 अगस्त का एपिसोड काफी शानदार होने वाला है क्योंकि ये होगा स्पेशल एपिसोड जिसमें इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान सौरव गांगुली और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग हॉट सीट पर बैठेंगे। इस बीच खेल तो होगा लेकिन साथ ही कुछ पुराने किस्सों से माहौल खुशनुमा भी हो जाएगा।