जानें देश के इन 10 मुख्यमंत्रियों में से कौन है सबसे ज्यादा पढ़ा-लिखा, एक तो है 12वीं पास
भारतीय राजनेताओं को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती है. अक्सर राजनेता अपनी कम शिक्षा के चलते सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. आम तौर पर नेताओं की शिक्षा को लेकर ख़ूब बातें होती है. हालांकि ढेरों नेता ऐसे भी है जो पढ़ाई-लिखाई के मामले में काफी आगे हैं. आज इस लेख में हम आपको भारत के 10 चर्चित और लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों की शिक्षा के बारे में बता रहे हैं. तो चलिए शुरू करते है इस रोमांचक जानकारी की यात्रा.
नीतीश कुमार (Nitish Kumar)…
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बिहार की राजनीति में प्रमुख स्थान रखते हैं. वे बिहार के सीएम हैं और उन्होंने सातवीं बार बिहार के सीएम की कुर्सी संभाली हैं. बता दें कि, नीतीश कुमार ग्रेजुएट हैं और उन्होंने बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीएससी किया है.
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath)…
योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भारतीय जनता पार्टी के एक तेजतर्रार और देशभर में लोकप्रिय नेता हैं. बता दें कि, साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की थी और योगी आदित्यनाथ सीएम की कुर्सी पर बैठे थे. एक संत का जीवन जीने वाले योगी ग्रेजुएट हैं और उन्होंने एच.एन.बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय से बीएससी किया हुआ है.
अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal)…
अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) देश के चर्चित मुख्यमंत्रियों में से एक हैं. दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और उन्होंने आईआईटी खड़गपुर से बीटेक किया हुआ है.
अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh)…
पंजाब के 78 वर्षीय सीएम अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) भी पढ़ाई के मामले में कुछ कम नहीं है. बता दें कि, उन्होंने आईएमए से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है. गौरतलब है कि अमरिंदर सिंह ने स्कूली शिक्षा दून स्कूल से पूरी की थी और बाद में उनका चयन एनडीए में हो गया था.
अशोक गहलोत (Ashok Gehlot)…
अशोक गहलोत कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री हैं. जानकारी के मुताबिक़, अशोक भी ग्रेजुएट हैं, बता दें कि गहलोत ने एमए किया है. इतना ही नहीं वे एलएलबी , बी.एससी की डिग्री भी हासिल कर चुके हैं.
उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray)…
अब बात करते हैं स्वर्गीय बाला साहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे की. उद्धव ठाकरे इस सूची में अन्य सीएम की तुलना में थोड़े काम पढ़े-लिखे हुए हैं. कॉलेज से उनका कोई नाता रहा नहीं है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव महज 12वीं पास हैं.
नवीन पटनायक (Naveen Patnaik)…
नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) की बात करें तो नवीन पटनायक ग्रेजुएट हैं और उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए की पढ़ाई की है. बता दें कि, पटनायक ओडिशा के मुख्यमंत्री हैं.
जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur)…
जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) भारतीय जनता पार्टी के जाने-माने नेता हैं और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. जयराम ने वल्लभ गवर्मेंट डिग्री कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है.
भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel)…
साल 2018 में कांग्रेस ने भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को छत्तीसगढ़ का सीएम बनाया था. बता दें कि उन्होंने पी. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर से स्नातक और स्नातकोत्तर की डिग्री ली है.
शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)…
जानकारी के मुताबिक़, शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने साल 1982-83 में हमीदिया कॉलेज भोपाल विश्वविद्यालय से एम.ए की डिग्री हासिल की थी. अन्य सीएम की तरह वे भी काफी पढ़े-लिखे हुए हैं.