Bollywood

क्यूटनेस में किसी से कम नहीं है शाहिद कपूर और मीरा की बेटी मीशा, देखें तस्वीरें

शाहिद कपूर हिंदी सिनेमा के एक मशहूर अभिनेता होने के साथ ही एक हैंडसम अभिनेता भी हैं. करीब 18 सालों से हिंदी सिनेमा में काम कर रहे शाहिद कपूर ने कई शानदार फ़िल्में दी हैं. कई बॉलीवुड हसीनाओं के साथ नाम जुड़ने के बाद आखिरकार शाहिद ने साल 2015 में करीब 35 साल की उम्र में मीरा राजपूत से शादी की थी. बता दें कि, मीरा और शहीद के बीच में करीब 14 साल का अंतर हैं. शाहिद, मीरा से 14 साल बड़े हैं, लेकिन उम्र का दोनों की जोड़ी और प्यार पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.

shahid kapoor

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की जोड़ी को हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय और चर्चित जोड़ियों में से एक माना जाता है. दोनों करीब 6 साल से एक दूसरे के साथ है और अक्सर वे कपल गोल्स देते रहते हैं. दोनों की जोड़ी भी फैंस को ख़ूब पसंद आती है. साल 2015 में दोनों की शादी हुई थी वहीं साल 2016 में दोनों माता-पिता बन गए थे.

mira rajput and shahid kapoor

मीरा राजपूत ने साल 2016 में बेटी मीशा कपूर (Misha Kapoor) को जन्म दिया था. हाल ही में शाहिद और मीरा की बेटी का जन्मदिन था.

Mira

shahid kapoor with daughter misha

मीशा 5 साल की हो गई है और इस ख़ास मौके पर मीशा की मम्मी मीरा ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर एक बर्थडे स्टोरी भी पोस्ट की थी. जो कि सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हुई थी. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि मीशा एथनिक वियर के साथ दुपट्टा भी ओढ़े हुए हैं. वहीं सन ग्लासेज लगा रखे हैं और उनकी क्यूटनेस तो साफ़ झलक रही है. दीवार से सटकर खड़ी मीशा पाउट बनाते हुए दिख रही है.

mira rajput kapoor daughter

misha

शाहिद और मीरा की बेटी एक चर्चित स्टार किड है. उनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. वे काफी क्यूट है. बता दें कि, मीशा के इंस्टाग्राम पर कई फैन पेज भी है. जो कि अक्सर उनकी तस्वीरें वायरल करते रहते हैं. उनकी जन्मदिन पर भी उनकी कई फोटोज वायरल हुई थी.

shahid kapoor

एक बेटे के माता-पिता भी है शाहिद-मीरा..

गौरतलब है कि, शाहिद और मीरा एक बेटे के भी माता-पिता हैं. उनके बेटे का नाम जैन कपूर हैं. जैन का जन्म साल 2018 में हुआ था. जैन 2 साल का है और वो भी बेहद क्यूट है.

shahid kapoor and mira son

बता दें कि, शाहिद और मीरा अपने बच्चों को बेहद प्यार करते हैं. अपने एक साक्षात्कार में बेटी और बेटे के बारे में बात करते हुए शाहिद कपूर ने कहा था कि, “वे दोनों बहुत मस्तीखोर है. दोनों में बहुत पॉजिटिव एनर्जी है. मुझे और कुछ नहीं चाहिए। मैं उनके साथ समय बिता पता हूं इसी में खुश हूं.”

shahid kapoor

बता दें कि, मीरा राजपूत की महज 21 साल की उम्र में शाहिद से शादी हो गई थी. दोनों साथ में एक खुशहाल जीवन बिता रहे हैं. मीरा खूबसूरती और फैन फॉलोइंग के मामले में किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है. अक्सर वे अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर मीरा को करीब 28 लाख (2.8 मिलियन) लोग फॉलो करते हैं. मीरा अब तक 475 पोस्ट साझा कर चुकी है.

shahid kapoor

Back to top button