ये हैं भारत के सबसे अमीर 5 कॉमेडियन, तीसरे नंबर वाला तो है 320 करोड़ की संपत्ति का मालिक
फिल्मी दुनिया में कई ऐसे अभिनेता हैं। जिन्होंने कॉमेडी के दम पर अपनी पहचान कायम की है। इनकी कॉमेडी लोगों को खूब पसंद आती है और कॉमेडी करके इन अभिनेताओं ने करोड़ों रुपए की संपत्ति कमाई है। आज हम आपको पांच ऐसे कॉमेडी करने वाले एक्टरों के नाम बताने जा रह हैं। जो कि करोड़पति हैं और रॉयल लाइफस्टाइल बिताते हैं।
राजपाल यादव
राजपाल यादव ने दूरदर्शन के एक सीरियल में मुंगेरी के भाई नौरंगीलाल का रोल किया था। ये रोल लोगों को काफी पसंद आया था। इस सीरियल के बाद इनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई और इन्हें कई सारी फिल्में मिलने लगी। हंगामा, चुप चुप के, गरम मसाला, फिर हेराफेरी जैसी फिल्मों में इन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया, साथ में ही काफी पैसे भी कमाए।
महीने में राजपाल यादव आसानी से 30 लाख से ज़्यादा कमाते हैं और साल भर में इनकी आमदनी 4 करोड़ रुपए के आस पास होती है। एक रिपोर्ट के अनुसार राजपाल यादव की कुल संपत्ति 50 करोड़ रुपए है। साल 2021 में इनकी नेट वर्थ 7 मिलियन डॉलर रही है। इनकी कमाई का मुख्य स्रोत फिल्म हैं।
जॉनी लीवर
जॉनी लीवर ने बॉलीवुड के साउथ की कुछ फिल्मों में भी काम किया है। जॉनी लीवर बॉलीवुड के जाने माना चेहरा हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की जॉनी लीवर ने अब तक 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। इनकी कॉमेडी करने का अंदाज काफी अलग रहा है। जिसकी वजह से ही लोग इनको काफी पसंद करते हैं। वहीं बात की जाए जॉनी लीवर की संपत्ति की तो ये करीब 70 से 80 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं।
ब्रह्मानंदम
ब्रह्मानंदम ने अपने करियर की शुरुआत छोटे से रोल से की थी। लेकिन आज ये एक महान कॉमेडियन के तौर पर जाने जाते हैं। तेलुगु सहित कई फिल्मों में काम करके इन्होंने खूब संपत्ति जोड़ी है और ये करीब 320 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।
ब्रह्मानंदम के पास Audi R8, Audi Q7, मर्सिडीज बेंज और इनोवा जैसी लग्जरी कारें हैं। इसके अलावा ब्रम्हानंदम के पास हैदराबाद के पॉश इलाके जुबली हिल्स पर एक आलीशान बंगला है। ब्रम्हानंदम एक फिल्म के लिए करीब 1 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
परेश रावल
गुजरात के रहने वाले परेश रावल ने कई तरह के किरदारों को बाखूबी से निभाया है और ये अपनी कॉमेडी के लिए भी काफी फेमस हैं। ‘हेरा फेरी’ और ‘हंगामा’ जैसी बॉलीवुड की फिल्मों में इन्होंने कफी बेहतरीन कॉमेडी की थी।
परेश रावल ने फिल्म संजू में सुनील दत्त का रोल अदा किया था। इस रोल को भी लोगों ने काफी पंसद किया था। ये लंबे समय से बॉलीवुड से जुड़े हुए हैं। वहीं बात की जाए इनकी कुल संपत्ति की तो ये 100 करोड़ के मालिक हैं। इनके मुंबई में कई घर हैं। जिन्हें इन्होंने किराए पर चढ़ा रखा है।
राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव ने कई रियलिटी शो में स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में काम किया है। अपनी कॉमेडी के लिए ये कई अवॉर्ड जीत चुके हैं। इसके अलावा ये कुछ फिल्मों में भी दिखे हैं। राजू श्रीवास्तव ने बाजीगर, माई प्रेम की दीवानी हू, बॉम्बे टू गोवा जैसी कई कॉमेडी फिल्मों में काम किया है। ये राजनीति में भी अपना हाथ आजमा चुके हैं।
इनकी कुल संपत्ति करीब 15-20 करोड़ रुपए है। ये अपने परिवार के साथ लखनऊ में रहते हैं। जहां पर इनका आलीशान फ्लैट है।