‘शेरशाह’ के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने लिए 7 करोड़, जानें कितनी थी कियारा आडवाणी की फीस
‘शेरशाह’ (Shershaah) फिल्म इन दिनों हर जगह चर्चा का विषय बनी हुई है। कारगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित इस फिल्म को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘प्राइम वीडियो’ पर रिलीज हुई है। IMDb पर 8.9 रेटिंग पाकर यह फिल्म नंबर-1 ‘टॉप रेटेड हिंदी मूवी’ बन गई है। इस फिल्म में लीड रोल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ने निभाया है। उन्होंने जिस तरह से विक्रम बत्रा के किरदार को निभाया है उसकी बड़ी तारीफ हो रही है। वहीं फिल्म में विक्रम बत्रा कि गर्लफ्रेंड बनी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) भी काफी सुर्खियां बटोर रही है।
फिल्म को लेकर कई इनसाइड स्टोरीज भी इन दिनों सामने आ रही है। जैसे कैसे कियारा ने फिल्म से पहले विक्रम की रियल लाइफ गर्लफ्रेंड से मुलाकात की थी। अब आज हम आपको फिल्म की कास्ट की फीस की जानकारी देने जा रहे हैं। बॉलीवुड सितरें अक्सर हाई फ़ाई फीस लेने के लिए जाने जाते हैं। तो चलिए देखते हैं कि ‘शेरशाह’ (Shershaah) फिल्म की कास्ट ने कितने रुपए चार्ज किए हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। इस फिल्म को उनके करियर का बेस्ट परफॉरमेंस भी माना जा रहा है। उन्होंने विक्रम बत्रा का किरदार निभाने के लिए बंदूक चलाने से लेकर अपनी फिटनेस को सुधारने तक कड़ी मेहनत की है। उन्होंने इस फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपए की फीस ली है।
कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने ‘शेरशाह’ में कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड डिम्पल चीमा रोल प्ले क्या है। फिल्म में उनका किरदार भले ज्यादा बड़ा न हो, लेकिन वे जब भी ऑन-स्क्रीन दिखती हैं तो उनका जादू चलते देर नहीं लगती है। विशेषकर क्लाइमैक्स में फ्यूनरल सीन के समय कियारा का अभिनय इतना जबरदस्त होता है कि वह दर्शकों की आंखें नं कर देता है। कियारा ने यह फिल्म करने के लोए 4 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
शिव पंडित
अभिनेता शिव पंडित ने शेरशाह फिल्म में लेफ्टिनेंट संजीव जिम्मी जामवाल (Lieutenant Sanjeev Jimmy Jamwal) का रोल प्ले किया था। इस रोल के लिए उन्होंने 45 लाख रुपए लिए थे।
निकेतन धीर
निकितन धीर फिल्म में मेजर अजय सिंह जसरोटिया बने थे। फिल्म में उनका रोल लगभग आधे घंटे से अधिक का है। रिपोर्ट्स की माने तो उन्होंने इस फिल्म में अभिनय करने के लिए करीब 35 लाख रुपये किए थे।
अनिल चरणजीत
फिल्म में अनिल चरणजीत ने कैप्टन विक्रम बत्रा के खास दोस्त सुबेदार बंसी लाल (Subedar Bansi Lal) का रोल प्ले किया था। इस किरदार को निभाने के लिए उन्होंने कथित रूप से 25 लाख रुपये की फीस ली थी।
पवन चोपड़ा
पवन कल्याण (Pawan Chopra ) ने फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जीएल बत्रा का रोल किया था। उन्होंने इस रोल के लिए तकरीबन 50 लाख रुपए लिए थे।
मीर सरवर
एक्टर मीर सरवर (Mir Sarwar) ने फिल्म में टेररिस्ट हैदर का किरदार निभाया है। वे भी इस रोल में बहुत अच्छे से अभिनय करते नजर आए। सूत्रों की माने तो उन्होंने इस रोल के लिए 25 लाख रुपए चार्ज किए हैं।
वैसे फिल्म में आपको सबसे ज्यादा किसका अभिनय पसंद आया?