Bollywood

बॉलीवुड की इन दो बहनों ने मुस्लिम से की शादी, एक का हुआ तलाक़, दूसरी जी रही खुशहाल जिंदगी…

बॉलीवुड में कई ऐसी बहनों की जोड़ियां हैं। जिसने धमाल मचाया है। उसी में से एक जोड़ी मलाइका अरोड़ा और अमृता अरोड़ा की है। बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ( Malaika Arora) की छोटी बहन अमृता अरोड़ा बहनों से ज्यादा दोस्त रही हैं। करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor), करीना कपूर (Kareena Kapoor) के साथ इन दो बहनों का एक गल्स गैंग भी है। खास बात ये है कि इन दोनों बहनों ने अपनी शादी भी धर्म से अलग हटकर मुस्लिम धर्म मे जाकर की थी।

सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज (Arbaaz Khan) की पत्नी रही मलाइका अब उनसे अलग हो चुकी हैं, लेकिन अमृता अपने पति शकील लद्दाक के साथ सुखद जीवन बीता रही हैं। बता दें कि अमृता और मलाइका के पिता पंजाबी और मां क्रिश्चयन हैं। दोनों के माता-पिता का छोटी उम्र में ही तलाक हो गया था और दोनों बहनों का पालन पोषण उनकी मां ने किया था।

Malaika Arora and Amrita Arora

वहीं बात मलाइका अरोड़ा की करें। तो उन्होंने फिल्मों में एंट्री करने के बाद ही अरबाज खान से शादी कर ली थी। मलाइका और अरबाज ने साल 1998 में शादी की थी। दोनों का एक बेटा अरहान खान भी है।

Malaika Arora and Amrita Arora

Malaika Arora and Amrita Arora

मलाइका ने तलाक ले लिया था। मलाइका और अरबाज आपसी सहमति से अलग हुए थे और बच्चे की कस्टडी मिच्युअल अंडरस्टैंडिंग से दोनों के पास रही है।

Malaika Arora and Amrita Arora

मलाइका की बहन अमृता अरोड़ा ने भी अपने लिए रियल स्टेट बिजनेसमैन शकील लद्दाक को शादी के लिए चुना है।

Malaika Arora and Amrita Arora

Malaika Arora and Amrita Arora

वहीं अमृता ने अपनी दोस्त निशा राणा के पति शकील से शादी की है। शादी के बाद निशा ने उन्हें “होम ब्रेकर” कहा था। साल 2008 में अमृता जब लॉस एंजेलिस में फिल्म ‘कमबख्त इश्क’ की शूटिंग कर रही थीं तब शकील से उनकी मुलाकात हुई थी।

Malaika Arora and Amrita Arora

निशा राणा से तलाक के बाद शकील और अमृता ने साल 2009 में शादी की थी और अब दोनों के दो बच्चे हैं। बता दें कि मलाइका और अमृता दोनों ने ईसाई और मुस्लिम रीति रिवाज से शादी की थी।

वहीं अगर बात करें मलाइका की अपकमिंग फिल्म की तो बताया जा रहा है कि वह डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की मूवी ‘पटाखा’ में आइटम डांस कर सकती हैं।

Back to top button