स्मृति ईरानी से लेकर आमना शरीफ़ तक टीवी पर कभी इन एक्ट्रेस ने मचाया था धमाल, अब दिखती है ऐसी
छोटे पर्दे के कई कलाकारों ने अपने बेहतरीन काम से घर-घर में ख़ास पहचान बनाई है और बना रहे हैं. कई टीवी कलाकारों को उनके काम के लिए काफी पसंद किया गया है और आज भी फैंस को छोटे पर्दे पर उनकी कमी खलती है. आज आपको कुछ ऐसी तवी एक्ट्रेसेस के बारे में हम बताने जा रहे हैं जिन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाई थी. कभी टीवी की दुनिया में ‘सीरियल’ की मदद से धूम मचाने वाली कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जानते हैं कि आज वे कहां है और क्या कर रही हैं.
कुमकुम- जूही परमार…
कुमकुम धारावाहिक काफी लोकप्रिय हुआ था. इसमें अहम रोल अभिनेत्री जूही परमार ने अदा किया था. 7 साल तक यह शो चला था और जूही ने इसे घर-घर में ख़ास पहचान दिलाई थी. इसका गाना ‘जीवन कर लेता है श्रंगार सच है ना कुमकुम से’ भी ख़ूब लोकप्रिय हुआ था. 15 जुलाई 2002 को शुरू हुए इस धारावाहिक में जूही ने अच्छी बेटी, बहू, पत्नी और मां बनकर एक मिसाल पेश की थी. फैंस तो अब भी उन्हें ‘कुमकुम’ के नाम से ही जानते हैं. इस शो के बंद होने के बाद जूही ने ‘विरासत’, ‘कुसुम’, ‘देवी’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘तेरे इश्क में’ और ‘संतोषी मां’ जैसे सीरियल में भी काम किया. जूही फिलहाल अपनी बेटी के परवरिश में व्यस्त है. साल 2009 में एक्टर सचिन श्रॉफ से शादी करने के बाद उनका साल 2018 में तलाक हो गया था.
कहानी घर घर की- साक्षी तंवर…
‘कहानी घर घर की’ में अहम रोल अभिनेत्री साक्षी तंवर ने निभाया था. वे इस सीरियल में पार्वती बहू के किरदार में देखने को मिली थी. उनके काम को काफी पसंद किया गया था और वे बॉलीवुड फिल्म में भी काम कर चुकी हैं. ‘कहानी घर घर की’ के बाद साक्षी ने कुटुम्ब, देवी, जस्सी जैसी कोई नहीं, बड़े अच्छे लगते हैं और कर ले तू भी मोहब्बत वेब सीरीज में भी कमा किया. बता दें कि, साक्षी ने अक्टूबर 2018 में 8 महीने की एक बेटी को अडॉप्ट किया था जिसका नाम दित्या है. फिलहाल वे बेटी की परवरिश में व्यस्त है.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी- स्मृति ईरानी…
इस धारावाहिक को भला कैसे भूला जा सकता है. इसमें अहम रोल निभाया था स्मृति ईरानी ने. इस धारावाहिक ने स्मृति ईरानी को बड़ी पहचान दिलाई थी. तुलसी वीरानी के रूप में आठ सालों तक उन्होंने दर्शकों का घर-घर में मनोरंजन किया था. हालांकि लंबे समयस इ स्मृति ईरानी राजनीती में व्यस्त चल रही हैं. बता दें कि, वे केंद्र सरकार में कपड़ा मंत्री तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री हैं.
काव्यांजलि- अनीता हसनंदानी…
अनीता हसनंदानी टीवी की एक बेहद ख़ूबसूरत अभिनेत्री हैं. वे साल 2001 में शुरू हुए धारावाहिक ‘कभी सौतन कभी सहेली’ से काफी लोकप्रिय हुई थी. इस शो के हिट होने के बाद अनीता ने ‘कोई अपना सा’, ‘काव्यांजलि’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘क्या दिल ने कहा’, ‘कसम से’, ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘नागिन’ सहित कई सीरियल में काम कर ख़ूब नाम कमाया. अनीता हाल ही में मां बनी है और उन्होंने बेटे को जन्म दिया है.
कहीं तो होगा- आमना शरीफ…
अब बात करते है जानी-मानी और ख़ूबसूरत अदाकारा आमना शरीफ की. आमना को ‘कहीं तो होगा’ ने घर-घर में पहचान दिलाई थी. इस धारावाहिक में आमना शरीफ ने कशिश का किरदार निभाया था. अपनी अदाकारी के साथ ही आमना अपनी खूबसूरती के लिए भी ख़ूब चर्चा में रही हैं.
साल 2003 में टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली आमना ने ‘होंगे जुदा ना हम’ और ‘नायिका’ जैसे सीरियल में भी काम किया है. वहीं वे ‘आलू चाट’, ‘आओ विश करें’, ‘शकल पे मत जा’ जैसी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. साल 2013 में आमना ने अमित कपूर से शादी की थी. फिलहाल वे अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में बेहद खुश है.