Bollywood

Video : कपिल के शो में लड़की ने कर दी अजीब डिमांड, अक्षय कुमार को शाहरुख़ को लगाना पड़ा फ़ोन

देश के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ ने वापसी कर ली है. उसकी वापसी बेहद शानदार रही है. पहली ही सप्ताह में हिंदी सिनेमा के दो दिग्गज अभिनेताओं ने कपिल के शो में हिस्सा लिया था और शो पहले की तरह ही दर्शकों को हंसाने में कामयाब रहा. बता दें कि शो की वापसी के बाद इसके पहले ही एपिसोड में सुपरस्टार अजय देवगन मेहमान के रूप में पहुंचे थे.

the kapil sharma show

अजय देवगन अपनी रिलीज हो चुकी फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ का प्रमोशन करने के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे थे. उनके साथ नोरा फतेही और शरद केलकर भी कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. बता दें कि, वापसी के बाद शो का पहला एपिसोड शनिवार, 21 अगस्त को प्रसारित हुआ था. सभी कलाकारों ने कपिल के शो पर काफी मस्ती मजाक किया था और दर्शकों को ख़ूब हंसाया.

the kapil sharma show ajay and no

वहीं 22 अगस्त को प्रसारित हुए शो के दूसरे एपिसोड में सुपरस्टार अक्षय कुमार मेहमान के रूप में पहुंचे थे. वे अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘बेल बॉटम’ के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर आए थे. अक्षय के साथ फिल्म में लीड रोल निभा रही अभिनेत्रियां वाणी कपूर और हुमा कुरैशी ने भी हिस्सा लिया था.

the kapil sharma show akshay waani huma

बता दें कि, 19 अगस्त को ‘बेल बॉटम’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को अब तक अच्छा ख़ासा रिस्पॉन्स मिला है. कपिल के शो पर पहुंचे अक्षय कुमार ने शो पर हर बार की तरह ख़ूब मस्ती मजाक किया और दर्शकों को हंसने पर मजबूर कर दिया. वहीं इसी बीच कुछ ऐसा भी हो गया कि अक्षय कुमार को अभिनेता शाहरुख़ खान को फोन लगाना पड़ गया.

the kapil sharma show akshay waani huma

दरअसल, अब ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) के एक सेगमेंट के दौरान कपिल ने ऑडियंस से सवाल पूछा था कि कौन किसके साथ हाईजैक होना चाहेगा. एक महिला फैन ने ऐसे में तुरंत खड़े होकर अभिनेता शाहरुख़ खान का नाम लिया. इसके बाद कपिल ने इसका कारण पूछा तो उसने कहा कि वह शाहरुख से प्यार करती है. इसके बाद वह अक्षय कुमार से कहती है कि वह उन्हें शाहरुख से मिलवा दें.

akshay kumar and shahrukh khan

पहले तो अक्षय कुछ समझ नहीं पाते है कि यह क्या हो रहा है फिर वे अपने फ़ोन से शाहरुख़ को फ़ोन लगा देते हैं, हालांकि उनका फोन बंद आता है. लड़की कहती है दूसरा नंबर लगा दीजिए वो भी नहीं लगता है. बीच में कपिल कहते हैं कि शाहरुख़ खान क्या पीसीओ पर काम करते हैं. इसके बाद महिला फैन अक्षय से कहती है कि उनकी वाइफ गौरी खान (Gauri Khan) को कल करें. ये सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं. इसके बाद कपिल, अक्षय से कहते हैं कि, ‘सारी बात आप पे आएगी. गौरी भाभी बोलेंगी, अक्षय जी आप बिगाड़ रहे हैं हमारे पति को.’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan Tweets (@srktweets)


महिला फैन की शाहरुख़ से बात तो नहीं हो पाई लेकिन अक्षय कुमार को फैंस ख़ूब सराह रहे हैं. इस काम के लिए अक्षय की फैंस ख़ूब तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि, सोशल मीडिया पर इसका वीडियो ख़ूब वायरल हो रहा है.

akshay kumar

वहीं आपको बता दें कि, शो में ‘पोस्ट का पोस्टमार्टम’ नाम से एक सेगमेंट चालू किया गया है. जिसके अंतर्गत शो पर आने वाले मेहमानों की सोशल मीडिया पोस्ट पर आने वाले कमेंट्स को दिखाया जाता है. इनमें कुछ मजेदार कमेंट्स दिखाए जाते हैं. एक्ट्रेस वाणी कपूर की पोस्ट पर एक कमेंट दिखाया गया जिसमें लिखा था कि, ‘भैंस का दूध पिया करो बेटी बहुत कमजोर हो गई हो.’ इसके बाद भारती सिंह वाणी को गले लगाते हुए मजाक में कहती है कि, ‘एक और की जगह है.’

the kapil sharma show vaani kapoor akshay kumar

Back to top button