Bollywood

मुश्लिक में फंसे सलमान को एयरपोर्ट पर रोकने वाले CISF अफसर, फोन किया गया जब्त

अभिनेता सलमान खान इन दिनों रूस में हैं, जहां पर ये टाइगर फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। मुंबई से सलमान खान जब रूस जा रहे थे। उस दौरान इन्हें एयरपोर्ट पर CISF इंस्पेक्टर ने चेकिंग के लिए रोक लिया था। इस घटना से जुड़ी वीडियो काफी वायरल हुई थी और हर किसी ने CISF इंस्पेक्टर की तारीफ की थी। हालांकि अब सलमान को रोकने वाले CISF इंस्पेक्टर की मुश्लिकलें बढ़ गई हैं।

खबर के अनुसार सलमान को चेकिंग के लिए रोकने वाले इंस्पेक्टर का फोन जब्त कर लिया गया है। CISF इंस्पेक्टर ने एक मीडिया ऑर्गनाइजेशन से बात की थी। जिसके कारण इनका फोन जब्त किया गया है। साथ ही मीडिया से बात न करने की भी हिदायत दी गई है।

Etimes की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान को रोकने वाले CISF इंस्पेक्टर ASI सोमनाथ मोहंती है। इस घटना के बाद ये काफी चर्चा में आए थे। जिसके कारण मीडिया ने इनसे बात करने की कोशिश की। इन्होंने एक मीडिया हाउस से फोन पर बात भी की। जो कि प्रोटोकॉल के खिलाफ था। ऐसे में नियमों का पालन न करने को लेकर इनका फोन सीज कर लिया गया। साथ ही ये भी सुनिश्चित किया गया कि वो इस घटना के बारे में आगे मीडिया से बात न करें।

salman khan

गौरतलब है कि ‘टाइगर 3’ की शूटिंग के लिए सलमान खान और कटरीना कैफ गुरुवार रात को मुंबई से रूस के लिए निकले थे। सलमान के साथ उनके भतीजे निर्वान भी थे। सलमान एयरपोर्ट पर जैसे ही गाड़ी से उतरे उन्हें पपराजी ने घेर लिया था और हर कोई इनकी फोटो खींचने लगा।

वहीं सलमान खान जैसे ही एयरपोर्ट के अंदर एंट्री करने लगे तभी इनको CISF इंस्पेक्टर ने रोक लिया था और चेकिंग के लिए कहा। इस घटना की वीडियो काफी वायरल हुई थी। वहीं इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रिया भी आई और अधिकतर लोगों ने इंस्पेक्टर की तारीफ की थी। जबकि कुछ लोग इन्हें हीरो जैसा हैंडसम भी बताया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


पपराजी विरल भैयानी की ओर से ये वीडियो शेयर की गई थी। इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस वीडियो पर एक फॉलोअर ने लिखा कि, मैं सलमान खान का फैन नहीं हूं लेकिन मुझे सबसे अच्छा तब लगा जब CISF सब इंस्पेक्टर ने रोका सलमान को… ड्यूटी के लिए सैल्यूट है। वहीं एक और कॉमेंट है, CISF वाले बंदे का रोकने का तरीका बड़ा अच्छा लगा। वहीं एक कॉमेंट है CISF इंस्पेक्टर बहुत गुड लुकिंग है… स्टार के बराबर।

टाइगर 3 का इंतजार

salman khan

रूस से सलमान खान का लुक भी सामने आ चुका है। सामने आई तस्वीर में ये लाल दाढ़ी दिख रहे हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म में उनके साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं।  सलमान खान के फैंस को उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ का बेसब्री से इंतजार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार भी टाइगर फिल्म में जबरदस्त ऐक्शन सीक्वेंस होने वाले हैं।

इस फिल्म की शूटिंग कई देश में की जाएगी। रूस के अलावा ये फिल्म टर्की और ऑस्ट्रिया में भी शूटिंग की जानी है। इस फिल्म में इमरान हाशमी एक नेगिटिव किरदार में नजर आने वाले हैं और पाकिस्तानी की भूमिका निभाएंगे।

Back to top button