Breaking news

अफ़ग़ान के हालातों पर KRK का आया बयान, बोले – भारत मुस्लिमों के लिए सबसे सुरक्षित और अच्छा देश है

अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का करीब एक सप्ताह हो चुका है. जब 15 अगस्त को हम अपने देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे थे तब तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर कब्जा जमा लिया था. हालात यह है कि राष्ट्रपति तो मौका देखते ही अपना देश छोड़ भागे. वहीं जानता इधर-उधर अपनी जाना बचाकर भाग रही है और इसी बीच तालिबान का आतंक भी कम नहीं हो रहा है.

Taliban

बताया जा रहा है कि करीब-करीब पूरे अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. बस पंजशीर घाटी ही तालिबान से दूर है. बता दें कि, इस क्षेत्र पर पहले भी कई बार तालिबान ने घुसने की हिमाकत की है हालांकि वो कभी इसमें सफ़ल नहीं हो पाया. उसके लिए पंजशीर एक बड़ी चुनौती है.

taliban

जहां एक ओर तालिबान का कहर जारी है तो वहीं दूसरी ओर वहां के लोग दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं. राष्ट्रपति अशरफ गनी को तो मानवता के आधार पर UAE में शरण दी गई है. वहीं जनता आस-पास के देशों में शरण ले रही है. इसी बीच भारत ने भी अफगानिस्तान के कई लोगों को अपने देश में जगह दी और एक विमान हाल ही में करीब 150 लोगों को अफगानिस्तान से लाया है.

kamaal r khan

तालिबान और अफगानिस्तान के मामले पर कई फ़िल्मी सितारें भी अपनी राय रख रखे हैं और अब कमाल राशिद खान ने भी इस मुद्दे पर कुछ कहा है. अफगानिस्तान के हालातों को देखते हुए हाल ही में कमाल का ट्वीट आया है. हमेशा विवादों में रहने वाले कमाल राशिद खान का ट्वीट सुर्ख़ियों में आ गया है. इसमें उन्होंने भारत को मुस्लिमों के लिए सबसे सुरक्षित और सबसे अच्छा देश करार दिया है.

taliban

सोशल मीडिया पर हर समय सुर्ख़ियों में रहने वाले केआरके आकर अपने ट्वीट्स और बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में आ जाते हैं. हाल ही में एक ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ‘अफगानिस्तान के कई मुस्लिम अपनी सुरक्षा के लिए भारत में प्रवेश कर रहे हैं. मेरा ये स्टेटमेंट शत-प्रतिशत सही साबित हुआ. भारत मुस्लिमों के लिए सबसे सुरक्षित देश है.’


इस ट्वीट के साथ कमाल ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें लिखा है कि, ‘मैंने अपने बच्चों से हमेशा कहा हैं दुनिया में कही भी जाएं, जो चाहे वो करें, लेकिन कभी भी अपनी राष्ट्रीयता न बदलें. क्योंकि भारत दुनिया में सबसे अच्छा देश है. कुछ भारतीय मुस्लिम ऐसा सोच सकते हैं कि भारत उनके लिए अच्छा नहीं है, लेकिन ऐसा सोचने का सिर्फ एक ही कारण है और वह ये कि उन्होंने किसी और मुस्लिम देश को देखा ही नहीं.’

Back to top button