अफ़ग़ान के हालातों पर KRK का आया बयान, बोले – भारत मुस्लिमों के लिए सबसे सुरक्षित और अच्छा देश है
अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान के कब्जे का करीब एक सप्ताह हो चुका है. जब 15 अगस्त को हम अपने देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहे थे तब तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान पर कब्जा जमा लिया था. हालात यह है कि राष्ट्रपति तो मौका देखते ही अपना देश छोड़ भागे. वहीं जानता इधर-उधर अपनी जाना बचाकर भाग रही है और इसी बीच तालिबान का आतंक भी कम नहीं हो रहा है.
बताया जा रहा है कि करीब-करीब पूरे अफ़ग़ानिस्तान पर तालिबान ने कब्जा कर लिया है. बस पंजशीर घाटी ही तालिबान से दूर है. बता दें कि, इस क्षेत्र पर पहले भी कई बार तालिबान ने घुसने की हिमाकत की है हालांकि वो कभी इसमें सफ़ल नहीं हो पाया. उसके लिए पंजशीर एक बड़ी चुनौती है.
जहां एक ओर तालिबान का कहर जारी है तो वहीं दूसरी ओर वहां के लोग दूसरे देशों में शरण ले रहे हैं. राष्ट्रपति अशरफ गनी को तो मानवता के आधार पर UAE में शरण दी गई है. वहीं जनता आस-पास के देशों में शरण ले रही है. इसी बीच भारत ने भी अफगानिस्तान के कई लोगों को अपने देश में जगह दी और एक विमान हाल ही में करीब 150 लोगों को अफगानिस्तान से लाया है.
तालिबान और अफगानिस्तान के मामले पर कई फ़िल्मी सितारें भी अपनी राय रख रखे हैं और अब कमाल राशिद खान ने भी इस मुद्दे पर कुछ कहा है. अफगानिस्तान के हालातों को देखते हुए हाल ही में कमाल का ट्वीट आया है. हमेशा विवादों में रहने वाले कमाल राशिद खान का ट्वीट सुर्ख़ियों में आ गया है. इसमें उन्होंने भारत को मुस्लिमों के लिए सबसे सुरक्षित और सबसे अच्छा देश करार दिया है.
सोशल मीडिया पर हर समय सुर्ख़ियों में रहने वाले केआरके आकर अपने ट्वीट्स और बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में आ जाते हैं. हाल ही में एक ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि, ‘अफगानिस्तान के कई मुस्लिम अपनी सुरक्षा के लिए भारत में प्रवेश कर रहे हैं. मेरा ये स्टेटमेंट शत-प्रतिशत सही साबित हुआ. भारत मुस्लिमों के लिए सबसे सुरक्षित देश है.’
Many Afghanistani Muslims are entering in India for their safety. So my this statement is proved 100% correct again. India is the best country for Muslims. pic.twitter.com/mgYipuReGL
— KRK (@kamaalrkhan) August 22, 2021
इस ट्वीट के साथ कमाल ने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें लिखा है कि, ‘मैंने अपने बच्चों से हमेशा कहा हैं दुनिया में कही भी जाएं, जो चाहे वो करें, लेकिन कभी भी अपनी राष्ट्रीयता न बदलें. क्योंकि भारत दुनिया में सबसे अच्छा देश है. कुछ भारतीय मुस्लिम ऐसा सोच सकते हैं कि भारत उनके लिए अच्छा नहीं है, लेकिन ऐसा सोचने का सिर्फ एक ही कारण है और वह ये कि उन्होंने किसी और मुस्लिम देश को देखा ही नहीं.’