फूल की फोटो पोस्ट करो तो मास्टरबेशन से जोड़ देते हैं लोग, ट्रोलिंग से परेशान हुई स्वरा भास्कर
अभिनेत्री स्वरा भास्कर को सोशल मीडिया पर उनके ट्वीट के लिए काफी ट्रोल किया जाता है और लोग इनकी जमकर क्लास लगाते हैं। सोशल मीडिया पर ट्रोल होने पर स्वरा भास्कर ने अपना दुख जाहिर किया है और एक पोस्ट कर कहा है कि उन्हें हर कोई निशाना बनाता है।
एक पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेत्री ने लिखा कि ‘सोशल मीडिया सार्वजनिक स्थान है जैसे सड़क और रेस्तरां हैं, लेकिन यहां पर सार्वजनिक शालीनता और बुनियादी सामाजिक शिष्टाचार अनुपस्थित है। फिल्म वीरे दी वेडिंग के बाद अगर मैं फूल की भी एक फोटो पोस्ट करती हूं तो लोग उसे मास्टरबेशन सीन से जोड़ देते हैं।’
View this post on Instagram
स्वरा ने आगे लिखा कि ‘यह काफी बदसूरत है और साइबर यौन उत्पीड़न के बराबर है। लेकिन मैं बहुत मजबूत महसूस करती हूं कि इस तरह के ऑनलाइन बुलिंग के आगे झुकना या इसके कारण ऑनलाइन अपनी उपस्थिति को सीमित नहीं करना चाहिए। हम वर्चुअल पब्लिक सार्वजनिक स्थान को नफरत, कट्टरता और बुलिंग के लिए नहीं छोड़ सकते हैं।’
We can’t be okay with Hindutva terror & be all shocked & devastated at Taliban terror.. &
We can’t be chill with #Taliban terror; and then be all indignant about #Hindutva terror!
Our humanitarian & ethical values should not be based on identity of the oppressor or oppressed.— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 16, 2021
स्वरा द्वारा लिखे गए इस पोस्ट को लेकर भी इन्हें ट्रोल किया गया। इन्हें ट्रॉल करते हुए एक यूजर ने लिखा कि देश में एनआरसी पर तो घरना प्रदर्शन करने चली गई थी। अब तालिबान को लेकर तुम्हारी बोलती क्यों बंद है। जबकि एक ने लिखा- तुमने हिंदुत्व की तालिबानी आंतकवाद से तुलना की थी। इतना ही अपना देश बुरा लगता है तो एक बार अफगानिस्तान चली जाओ।
अपनी सोच के लिए होती हैं ट्रोल
स्वरा भास्कर को उनकी सोच के लिए ट्रोल किया जाता है। हाल ही में इन्होंने हिंदुत्व को आतंकवाद से जुड़ा था। स्वरा भास्कर ने कुछ दिनों पहले लिखा था, ‘हम हिंदुत्व के आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते और हम तालिबान के आतंकी हमले से टूट गए हैं और पूरी तरह से सदमें में हैं। हम तालिबान के आतंक से शांत नहीं हो सकते और हम सभी हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य पीड़िता या उत्पीड़क की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।’
#ArrestSwaraBhasker #ArrestSwaraBhasker @ReallySwara Should be arrested and sent to Afganistan so that she can be hosted by talibanis. Then she will know difference between Indian and Talibanis.
Today in our country’s film industry’s illiteracy is at same level as of pic.twitter.com/GlVXuXtvqE
— Hopping Bug (@was_chaos) August 18, 2021
इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जमकर इनकी आलोचना हुई थी और लोगों ने स्वरा के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया था। इसके अलावा भी स्वरा ने कई विवादित ट्वीट किए हैं, जिनको लेकर इन्हें ट्रोल किया जाता है।
स्वरा द्वारा किए गए विवादित ट्वीट
तांडव सीरीज को बैन करने की मांग पर स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया था। जिसमें इन्होंने लिखा था कि मैं हिंदू हूं और मैं तांडव के किसी भी दृश्य से अपमानित महसूस नहीं कर रही हूं। तो तांडव सीरीज को क्यों बैन करना चाहिए।
I’m a Hindu and I’m not offended by any scene in #Tandav ..
Why #banTandavSeries #BanTandavNow ???— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 19, 2021
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने दिल्ली पुलिस के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर भी ट्वीट किया था और लिखा था कि ‘JNU में फीस वृद्धि को लेकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने लाठीचार्च क्यों किया? वे शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग कर रहे थे। वैध इसलिए क्योंकि अगर फीस बढ़ोतरी को लागू कर दिया गया तो 43 फीसदी छात्र अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाएंगे।’
#JNU students protesting #JNUFeeHike are protesting on behalf of all the children in india born into and who will be born into lower income & lower middle income groups. Why should quality higher education be a commodity only the privileged can access? Pic: Noushad & Sarika. pic.twitter.com/qOxS6QAsSa
— Swara Bhasker (@ReallySwara) November 19, 2019