Bollywood

आमिर खान के भाई फैज़ल बॉलीवुड में नयी फिल्म के साथ कर रहे हैं कमबैक, फिल्म मेला में मचाई थी धूम

हिंदी सिनेमा में सुपरस्टार आमिर खान ने ख़ूब नाम कमाया है. वे बीते करीब 33 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुई हैं और इन सालों में उन्होंने ढेरों हिट फ़िल्में दी है. आमिर खान खान तिकड़ी में से एक है. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतज़ार रहता है. भारत ही नहीं बल्कि उन्हें पूरी दुनिया में पहचाना जाता है.

Aamir Khan

आमिर खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1986 में फिल्म ‘क़यामत से क़यामत तक’ से की थी. इस फिल्म में उनकी हीरोइन थी जूही चावला. यह फिल्म सुपरहिट रही थी. तब से लेकर अब तक आमिर ने हिंदी सिनेमा में बहुत शानदार काम किया है. वहीं फिल्मों में आमिर खान के भाई फैजल खान ने भी किस्मत आजमाई लेकिन वे आमिर की तरह सफल नहीं हो सके.

faisal khan

बता दें कि हम आमिर खान के जिस भाई की आपसे बात कर रहे हैं उनका नाम फैजल खान है. फैजल खान, आमिर खान के छोटे भाई हैं. आप ने इन भाईयों की जोड़ी को ‘मेला’ फिल्म में देखा होगा. यह एक चर्चित फिल्म रही थी. साल 2000 में आई इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

faisal khan

फ़ैजल खान और आमिर खान की जोड़ी को ‘मेला’ में ख़ूब पसंद किया गया था हालांकि फैजल खान अपने फ़िल्मी करियर में कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाए. फिल्मों के साथ ही फ़ैजल ने कुछ प्रोजेक्ट पर काम किया और फिर हिंदी सिनेमा की चकाचौंध भरी दुनिया से वे दूर हो गए. हालांकि अब एक ख़ास ख़बर आई है कि वे फिल्म इंडस्ट्री में ‘फैक्ट्री’ से वापसी कर रहे हैं. करीब 7 सालों के बाद वे फिल्म में देखने को मिलेंगे.

faisal khan

बता दें कि, फ़ैजल खान की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. यह ट्रेलर करीब 3 साल का है और ट्रेलर में फैज़ल ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ गाना गुनगुना रहे हैं. ट्रेलर देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये एक साइको किरदार की लव स्टोरी है. इस फिल्म के लिए फ़ैजल ने दोहरी भूमिका निभाई हैं. दरअसल, इस फिल्म में अदाकरारी करने के साथ ही उन्होंने इसका निर्देशन भी किया है. अभिनेता इस फिल्म में ‘यश’ के रोल में देखने को मिल रहे हैं. फिल्म में एक्ट्रेस नताशा, फ़ैजल के साथ नज़र आएंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by FAACTORY (@faactorythefilm)

3 सितंबर को होगी रिलीज…

बता दें कि फिल्म ‘फैक्ट्री’ 3 सितंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है. हाल ही में अपने एक साक्षात्कार में अभिनेता ने कहा था कि, “मैं 30 साल बाद यह निर्णय लेते हुए खुश हूं और आखिरकार अपनी मां और अपने सपने को जीऊंगा. मैं स्क्रिप्टिंग स्टेज से ही ‘फैक्ट्री’ से जुड़ा हुआ हूं और यह पूरे समय एक अद्भुत यात्रा रही है.”

Back to top button