Trending

50 साल से कल्याण सिंह को राखी बांध रही थी यह महिला, कहा- उनकी अंतिम इच्छा रह गई अधूरी

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम, राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज़ नेता कल्याण सिंह ने शनिवार रात को इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वे लंबे समय से बीमार थे और उनकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई थी. 89 साल की उम्र में आखिरकार उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की ख़बर सामने आते ही देश की राजनीति में शोक की लहर दौड़ पड़ी. भाजपा सहित हर पार्टी के नेताओं ने उन्हें नम आंखों के साथ विदाई दी.

kalyan singh

 

यूं तो कल्याण सिंह के चले जाने का दुःख हर किसी को है ख़ासकर भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं को हालांकि उनके निधन से मेरठ निवासी सुभद्रा शर्मा (Subhadra Sharma) को भी बहुत बड़ा झटका लगा है. रक्षा बंधन जैसे त्यौहार की पूर्व संध्या पर कल्याण सिंह का दुनिया छोड़ना सुभद्रा के लिए किसी वज्रपात से कम नहीं है. दरअसल, बात यह है कि मेरठ की रहने वाली सुभद्रा शर्मा, कल्याण सिंह की राखी बहन है.

kalyan singh

जानकारी के मुताबिक़, सुभद्रा करीब 50 सालों से कल्याण सिंह की कलाई पर राखी बांधती हुई आई है, हालांकि राखी से ठीक एक दिन पहले कल्याण सिंह का दुनिया छोड़ जाना सुभद्रा को बहुत बड़ा दर्द देकर गया है. कल्याण सिंह के निधन की जानकारी मिलते ही सुभद्रा की आंखों में आंसू आ गए थे. वे अपने भाई को याद कर ख़ूब रोए जा रही हैं.

50 साल का रिश्ता टूटा…

kalyan singh

सुभद्रा शर्मा का अपने भाई स्वर्गीय कल्याण सिंह को याद कर रो-रोकर बुरा हाल है. वे कहती है कि कल्याण सिंह और उनका रिश्ता 50 सालों का था लेकिन कल्याण सिंह के निधन से अब यह रिश्ता टूट गया है. सुभद्रा शर्मा ने बताया कि, कल्याण सिंह का जब भी मेरठ में आना होता था तो वे उनसे मिलने उनके घर जरूर आते थे.

कल्याण सिंह की अंतिम इच्छा रह गई अधूरी…

kalyan singh

गौरतलब है कि, राम मंदिर के लिए आंदोलन में कल्याण सिंह ने प्रमुख भूमिका निभाई थी. भगवान श्री राम के प्रति वे इस कदर समर्पित थे कि उन्हें बड़ा राम भक्त भी कहा जाता है. राम मंदिर के नायक रहे कल्याण सिंह अपने जीते जी भगवान श्री राम के भव्य मंदिर को देखना चाहते थे और उनकी अंतिम इच्छा अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन की थी हालांकि उनका यह स्वप्न पूरा नहीं हो सका. सुभद्रा कहती है कि, वे भव्य राम मंदिर के दर्शन करना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका और प्रभु श्रीराम ने उनको अपने पास बुला लिया.

पीएम मोदी-सीएम योगी-जेपी नड्डा ने किए अंतिम दर्शन…

kalyan singh

कल्याण सिंह के निधन से पीएम मोदी को भी गहरा आघात पहुंचा है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि, मैं निःशब्द हूं. वहीं पीएम मोदी कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचे. वहीं सीएम योगी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी कल्याण सिंह के अंतिम दर्शन किए. कल्याण सिंह के पार्थिव शरीर को शनिवार रात से ही उनके पौत्र और योगीसरकार में मंत्री संदीप सिंह के सरकारी आवास पर रखा गया था.

आज होगा अंतिम संस्कार…

kalyan singh

आज पूरे विधि-विधान के साथ कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार बुलंदशहर के नरौरा में किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है और कल्याण सिंह की पार्थिव देह अलीगढ़ पहुंच चुकी है. 25 किलो चंदन की लकड़ी के साथ ही आम, पीपल और ढक की लकड़ी से 11 आचार्य वैदिक रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी करेंगे.

Back to top button