बिना कुछ गिरवी रखे Facebook दे रहा 50 लाख रुपए तक का लोन, 5 दिन में खाते में आ जाएंगे पैसे
जब भी हम कोई नया कारोबार शुरू करते हैं, या वर्तमान बिजनेस को बढ़ाना चाहते हैं तो हमे बड़े अमाउन्ट में पैसों की जरूरत पड़ती है। ऐसे में लोन लेना भी एक बेहतर विकल्प माना जाता है। हालांकि लोन पास होने से लेकर खाते में पैसा आने तक बहुत समय लग जाता है। फिर कई बार हमे अपनी कोई कीमती चीज भी गिरवी रखनी पड़ती है। लेकिन अब देश की सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया वेबसाईट फ़ेसबुक (Facebook) जल्द ही ये सब बदल देगी।
दरअसल भारत के छोटे कारोबारियों के बिजनेस को बड़ा करने के लिए फेसबुक लोन ऑफर कर रही है। इसके अंतर्गत फेसबुक द्वारा इंडिफी के साथ साझेदारी कर इंडिया के छोटे कारोबारियों को 50 लाख तक का लोन उपलब्ध कराया जाएगा। इस लोन की सबसे दिलचस्प बात ये है कि इसमें आपके खाते में पैसा महज 5 दिन के अंदर आ जाएगा। मतलब आपको जरूरत के समय सही टाइम पर पैसा मिल जाएगा। इतना ही नहीं इस लोन पर आपको ब्याज दर में भी छूट दी जाएगी।
सोशल मीडिया सेक्टर पर अपनी पकड़ मजबूत करने के बाद फेसबुक अब लोन सेक्टर में भी राज करना चाहता है। ऐसे में कंपनी द्वारा भारत में पहली बार ‘स्मॉल बिजनेस लोन इनिशिएटिव’ स्कीम का ऐलान किया गया है। दिलचस्प बात ये है कि इसके पूर्व फेसबुक ने दुनिया के किसी भी देश में ऐसी कोई स्कीम स्टार्ट नहीं की है। मतलब ऐसी स्कीम पहली बार भारत के लिए लाई जा रही है। इस स्कीम के लिए फेसबुक द्वारा वित्तीय कंपनी इंडिफी संग पार्टनरशिप की गई है। मतलब लोन का पैसा आपको इंडिफी की ओर से दिया जाएगा, जबकि फेसबुक इसमें अपनी अलग भूमिका अदा करेगा।
इस लोन की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि आपको इसके लिए अपनी कोई चीज गिरवी भी नहीं रखनी पड़ेगी। फेसबुक इंडिया के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजीत मोहन बताते हैं कि हम इस स्कीम के माध्यम से छोटे कारोबारियों को बिना कोई चीज गिरवी रखे पूंजी उपलब्ध कराना चाहते हैं। ट्विस्ट ये है कि इस स्कीम से लोन लेने के लिए छोटे व्यापारियों को पहले फेसबुक पर अपने बिजनेस का एड देना पड़ेगा। ऐसा करने के बाद वे कंपनी से 5 लाख से लेकर 50 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकेंगे।
ब्याज दर की बात करे तो इस लोन पर आपको 17 से 20 प्रतिशत तक का इंटेरेस्ट रेट देना होगा। वहीं लोन के लिए अप्लाई करने पर इंडिफि लोन एप्लीकेशन पर कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं ली जाएगी। अजीत मोहन बताते हैं कि एक बार आप सभी जरूरी दस्तावेज जमा करा दें तो सिर्फ 5 दिन के अंदर इंडिफी आवेदक को लोन उपलब्ध करा देगा। इतना ही नहीं इसके लिए छोटे कारोबारियों को कोई जमानत देने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
महिला कारोबारियों से इस लोन में 0.2 प्रतिशत की छूट के साथ ब्याज दर ली जाएगी। वर्तमान में यह स्कीम देश के 200 शहरों में उपलब्ध है। ध्यान रहे कि इसमें फेसबुक द्वारा कोई भी पैसा नहीं दिया जाएगा जबकि लोन की पूरी रकम इंडिफी की ओर से दी जाएगी। ऐसे में कारोबारियों को लोन का पैसा भी इंडिफी को वापस देना होगा।