Bollywood

बेहद ही सुंदर हैं सुपरस्टार चिरंजीवी की बेटी, 39 की उम्र में करने जा रही हैं एक्टिंग डेब्यू

तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी की बड़ी बेटी सुष्मिता कोनिडेला जल्द ही फिल्मों में डेब्यू करने वाली हैं। ये फिल्म ‘श्रीदेवी शोबन बाब’ में नजर आएंगी। सुष्मिता कोनिडेला 39 साल की हैं और ये एक फिल्म निर्मित हैं। हालांकि अब इन्होंने अपने पिता की तरह एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया है और जल्द ही ये बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।

Sushmita Konidela

फिल्म ‘श्रीदेवी शोबन बाब’ से ये अभिनय की शुरुआत करेंगे। शनिवार को इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर भी जारी किया गया है। इस फिल्म को सुष्मिता कोनिडेला के पति विष्णु प्रसाद द्वारा निर्मित किया जा रहा है। ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी बताई जा रही है। इस फिल्म में सुष्मिता के अलावा संतोष शोबन और गौरी किशन भी हैं। फिल्म का निर्देशन प्रशांत कुमार दिममाला द्वारा किया जा रहा है।

फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है। जिसमें संतोष शिबन और गौरी किशन (Gouri Kishan) नजर आ रहे हैं। फिल्म का फर्स्ट लुक लोगों को बेहद ही पसंद आया है। ये एक लव स्टोरी होगी।

Sushmita Konidela

आपको बता दें कि फिल्मों में आने से पहले सुष्मिता कोनिडेला कॉस्ट्यूम डिजाइनर का काम करती थी। वहीं चिरंजीवी और सुरेखा की बड़ी बेटी सुष्मिता ने फिल्मी दुनिया में प्रवेश करने से पहले एक्टिंग भी सीखी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita (@sushmitakonidela)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita (@sushmitakonidela)

Sushmita Konidela

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita (@sushmitakonidela)

इन्होंने एक स्टाइलिस्ट के रूप में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (निफ्ट) से स्नातक की उपाधि भी हासिल कर रखी है। ये तेलुगू फिल्म उद्योग में एक स्थापित कॉस्ट्यूम डिजाइनर और स्टाइलिस्ट हैं। इन्होंने भाई राम चरण और पिता चिरंजीवी अभिनीत ‘रंगस्थलम’ और ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ जैसी फिल्मों में कॉस्ट्यूम डिजाइनर किए थे। इनके काम को खूब सराहा गया था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita (@sushmitakonidela)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sushmita (@sushmitakonidela)

सुष्मिता ने छोटे बजट की फिल्मों के निर्माण के लिए अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस “गोल्ड बॉक्स एंटरटेनमेंट” भी शुरू किया है। दो बेटियों की मां सुष्मिता प्रोड्यूसर भी हैं। प्रकाश राज और मीका श्रीकांत अभिनीत उनकी वेब सीरीज ‘शूट-आउट एट अलेयर’ 2020 में रिलीज हुई थी।

कौन हैं चिरंजीवी

66 साल के चिरंजीवी का जन्म 22 अगस्त को आंध्रप्रदेश के मोगालथुर में हुआ था। चिरंजीवी का असली नाम कोनीडेला शिव शंकर प्रसाद था। लेकिन चिरंजीवी को उनकी मां ने नाम बदलने का सुझाव दिया था। जिसके बाद इन्होंने अपना नाम बदल लिया।

chiranjeevi

चिरंजीवी साउथ सिनेमा के सुपर स्टार हैं। चिरंजीवी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1978 में फिल्म प्रनाम खारेडू से की था। हालांकि इस फिल्म में इनकी भूमिका बहुत ही छोटी थी। इन्हें हीरो, चैलेंज, इंद्रा और खून का रिश्ता जैसी फिल्मों से पहचान मिली थी।

chiranjeevi

चिरंजीवी ने 80 और 90 के दौर में कई सुपरहिट फिल्में दी थी। साउथ सिनेमा के अलावा उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। हालांकि बॉलीवुड में ये अपनी पहचान कायम नहीं कर सके। वहीं चिरंजीवी साउथ के पहले ऐसे सुपरस्टार थे, जिन्हें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में बुलाया गया।

chiranjeevi

चिरंजीवी ने साल 1980 में सुरेखा से शादी की थी। इन दोनों के तीन बच्चे हैं। इनका एक बेटे है जिसका नाम राम चरण तेजा है। दो बेटियां श्रीजा और सुष्मिता हैं। उनके बेटे राम चरण भी साउथ सिनेमा के जाने-माने कलाकार हैं। वहीं अब इनकी बेटी सुष्मिता भी एक्टिंग करियर शुरू करने जा रही हैं।

Back to top button