Politics

अमरीका की तरह ही भारत को भी बर्बाद होना पड़ेगा, – महबूबा मुफ़्ती ने मोदी सरकार को दी चेतावनी

पाकिस्तान के साथ बात शुरू करें नहीं तो भारत का वही हाल होगा जो अफगानिस्तान में अमरीका का हुआ - महबूबा मुफ़्ती

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शनिवार को तालिबान का उदाहरण देकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। महबूबा मुफ्ती ने अफगानिस्तान का हवाला देते हुए कहा कि, यदि हम पाकिस्तान के साथ बातचीत शुरू नहीं करेंगे तो भारत का वही हाल होगा जो अफगानिस्तान में अमेरिका का हुआ है। गौरतलब है कि, तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता पर अपना कब्जा कर लिया है और अमेरिकी सेना वहां से वापस हो गई है। ऐसे में महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से जम्मू कश्मीर के मुद्दे पर बातचीत करने और 2019 में रद्द किए गए राज्य के विशेष दर्जो को पुनर्बहाल करने का आग्रह किया है।

mahbuba mufti

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सभा को संबोधित करते हुए महबूबा मुफ्ती ने अपने बयान में कहा कि, “सरकार इम्तिहान ना ले और कश्मीर को लेकर अपनी नीति को बदल कर वाजपेई के दिखाए रास्ते पर चलकर दोबारा जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा वापस लौटा दें। जम्मू-कश्मीर समस्या का समाधान ढूंढने के लिए दोबारा सभी पक्षों से बातचीत शुरू करें।” मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, “यदि पाकिस्तान के साथ बात शुरू नहीं की तो मोदी सरकार को भी बर्बाद होना पड़ेगा।”

mahbuba

वहीं दूसरी ओर महबूबा ने तालिबान से अपील की कि, “अफगानिस्तान में तालिबान ने अमेरिका को भगाने के लिए मजबूर किया लेकिन तालिबान के बर्ताव पर पूरी दुनिया नजर रख रही है। मैं तालिबान से अपील करती हूं कि मैं ऐसा कोई काम ना करें जो दुनिया को उनके खिलाफ जाने के लिए मजबूर करें। तालिबान में बंदूके बंद हो गई है और वे लोगों के साथ कैसा व्यवहार करेंगे, इस पर पूरी दुनिया की नजर है” उन्होंने कहा, “भारत सरकार को वह लौटाना चाहिए जो उसने हमसे छीना है और कश्मीर मुद्दे को जम्मू-कश्मीर के लोगों की इच्छाओं और आकांक्षाओं के अनुसार सुलझाना चाहिए।”

modi sarkar

इसके अलावा मोदी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए महबूबा ने कहा कि, “केंद्र सरकार अपनी गलती सुधारे। जम्मू-कश्मीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए। वे लोग (केंद्र सरकार) सोचते हैं कि ये क्या करेंगी.. लेकिन उन्हें नहीं पता है शायद कि जब एक चींटी हाथी के सूंड में घुस जाती है न तो उसका भी जीना मुश्किल कर देती है। कश्मीरी कमजोर नहीं है.. वे बहादुर और धैर्यशील हैं। अब तक उनके साहस और धैर्य का ही नतीजा है कि बंदूक नहीं उठाई है.. लेकिन जिस दिन धैर्य का बांध टूट जाएगा उस दिन सब कुछ खत्म हो जाएगा।”

mahbuba

बता दें, इस दौरान महबूबा ने कांग्रेस पार्टी की तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस की वजह से ही आज देश बचा हुआ है। पंडित नेहरू और कांग्रेस की नीतियों की वजह से ही जम्मू-कश्मीर भारत के साथ आने के तैयार हुआ, वरना तब यदि भाजपा सरकार होती तो जम्मू-कश्मीर कभी भी भारत में नहीं मिलता।”

वहीं, जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंदर रैना ने महबूबा की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना की है। उन्होंने महबूबा की बातों जवाब देते हुआ कहा कि, ” वह (महबूबा) कुछ गलत धारणाओं में हैं। भारत एक शक्तिशाली देश है और हमारे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के जैसे नहीं है जो अफगानिस्तान से हट गए हैं। चाहे तालिबान हो या अल-कायदा, लश्कर, जेईएम या हिजबुल हो, जो कोई भी भारत के खिलाफ साजिश रचेगा, उसे नष्ट कर दिया जाएगा।” आगे उन्होंने कहा कि, “महबूबा मुफ्ती देशद्रोही हैं। वे देशद्रोह में लिप्त हैं। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के देशभक्त लोगों का अपमान किया है। महबूबा मुफ्ती कश्मीर में तालिबान की तरह राज करना चाहती है।”

Back to top button