Bollywood

कमाल की दिखती है 25 साल की ये नेपाली एक्ट्रेस, फिटनेस और लुक में है बॉलीवुड हीरोइनों से आगे

हॉलिवुड के बाद बॉलीवुड पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। ये इंडस्ट्री इतनी अकार्षक है कि इसका हिस्सा बनने सिर्फ देश से ही नहीं बल्कि विदेश से भी कई लोग आते हैं। आप ने भी बॉलीवुड में कई विदेशी लड़कियों को एक्ट्रेस बनते हुए देखा होगा। नेपाल भी एक ऐसा देश है जहां से कई लड़कियां फिल्म इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाने आती है।

nepali actress aditi budhathoki

बहुत कम लोग जानते हैं कि बॉलीवुड की फेमस अदाकारा मनीषा कोइराला भी मूल रूप से नेपाल की रहने वाली हैं। वैसे नेपाल की ही एक और एक्ट्रेस व मॉडल है जो इन दिनों सोशल पर अपनी खूबसूरती के लिए छाई हुई है।

nepali actress aditi budhathoki

दरअसल हम यहाँ जिस नेपाली लड़की की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि अदिति बुधाथोकी (Aditi Budhathoki) है। अदिति को लोग उनके शानदार फिगर और लाजवाब सुंदरता के लिए जानते हैं। वे अपनी नेचुरल ब्यूटी, लुक्स, स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस के चलते फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हैं।

nepali actress aditi budhathoki nepali actress aditi budhathoki

सोशल मीडिया पर तो काफी बड़ी संख्या में लोग अदिति को फॉलो करते हैं। खासकर इंस्टाग्राम पर उनके 1.5 मिलियन (15 लाख) से अधिक फॉलोअर्स हैं। अदिति अपने इंस्टा अकाउंट पर आए दिन तस्वीरें साझा करती रहती है। फैंस भी अदिति की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते हैं।

nepali actress aditi budhathoki nepali actress aditi budhathoki

अदिति नेपाल के दमक शहर में 28 जून 1996 को पैदा हुई थी। वे बाद मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहती थी इसलिए नेपाल से मुंबई शिफ्ट हो गई। वे एक नेपाली फिल्म ‘Kri’ से से अपने अभिनय के करियर की शुरुआत कर चुकी थी। इंडिया आने पर वह कई हिंदी और पंजाबी म्यूजिक वीडियोज में दिखाई देने लगी।

nepali actress aditi budhathoki nepali actress aditi budhathoki

कुछ दिनों पहले ही अदिति को मिलिंद गाबा के वीडियो एलबम ‘मैं तेरी हो गई’ में देखा गया था। वहीं वे दर्शन रावल के एलबम ‘हवा बनके’ में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं अदिति सोशल मीडिया के माध्यम से भी बहुत लोकप्रियता हासिल करती है। यदि आप उनका इंस्टाग्राम अकाउंट खँगालोगे तो वह बोल्ड और ग्लैमरस फोटोज से भरा हुआ मिलेगा। इतना ही नहीं अदिति कई मैगजीन की कवर गर्ल भी बन चुकी हैं।

nepali actress aditi budhathoki

अदिति बुधाथोकी की बोल्डनेस और ग्लैमर की तुलना कई लोग दिशा पाटनी से भी करते हैं। अदिति का फिगर भी दिशा की तरह बड़ा आकर्षक है। यदि आप दोनों की तस्वीरें भी देखों तो ये दोनों एक्ट्रेस का लुक काफी हद तक एक दूसरे से मैच खाता है।

nepali actress aditi budhathoki

अदिति के बारे में खास बात ये है कि वह मॉडल और एक्ट्रेस के अलावा एक फैशन ब्लॉगर भी हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस बहुत ही अच्छा है जिसे फैंस बहुत पसंद करते हैं। अदिति शुद्ध शाकाहारी भी हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aditi B (@aditi_budhathoki)


वे बीते कई दिनों से मुंबई में है और बॉलीवुड में अपना भाग्य ट्राय कर रही हैं। उनकी उम्र अभी 25 साल ही है और लुक भी शानदार है। वहीं वे खुद को बहुत फिट भी रखती हैं। ऐसे में वो दिन दूर नहीं जब वे बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री बन जाए।

nepali actress aditi budhathoki nepali actress aditi budhathoki

अदिति को देख आप अंदाजा लगा ही चुके होंगे कि लुक, स्टाइल, ड्रेसिंग सेंस और फिटनेस को लेकर वे कई बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती हैं।

Back to top button