अमेरिकी सैनिकों से मदद मांग रही हैं अफगान की महिलाएं, काबुल एयरपोर्ट पर फेंक रही हैं अपने बच्चे
अफगानिस्तान में इन दिनों बुरा हाल है और यहां के लोग अपना देश छोड़कर जाने में लगे हुए हैं। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही ऐसी कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। जिनमें यहां के लोग हवाई जहाज के टायरों में लटक रहे हैं और यहां कोई भी विमान आने पर उसमें चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं एक वीडियो भी सामने आई है। जिसमें हवाई अड्डे पर तैनात अमेरिकी और ब्रिटेन के सैनिकों से अफगान के लोग मदद मांग रहे हैं और इनके पास अपने बच्चे फेंक रहे हैं।
At Kabul Airport, a British soldier told @ramsaysky of the desperation “It was terrible, women were throwing their babies over the razor wire, asking the soldiers to take them, some got caught in the wire,” he told me.” https://t.co/z7KbiArU1f
— Salma Abdelaziz (@SalmaCNN) August 19, 2021
वायरल हो रही वीडियो में रेंज वायर की दूसरी तरफ खड़ी महिलाएं तारों के पीछे से अपने बच्चों को सैनिकों के पास फेंकती हुई नजर आ रही हैं। इन महिलाओं को लग रहा है कि ऐसा करने से वो अपने बच्चों का जीवन बचा लेंगी और उन्हें नई जिंदगी मिल जाएगी।
स्काई न्यूज से बात करते हुए ब्रिटिश सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रिपोर्टर को बताया कि कैसे उनके सैनिक रात में महिलाओं को अपने बच्चों को कांटेदार तारों पर फेंकते हुए देख कर रो रहे हैं। उन्होंने बताया कि महिलाएं सैनिकों को उन्हें दूसरी तरफ पकड़ने के लिए कह रही थी। ब्रिटिश सैनिक ने इस अनुभव को भयानक बताया। इस अनुभव को भयानक बताते हुए कहा कि महिलाएं अपने बच्चों को रेजर तार पर फेंक रही थीं। सैनिकों से उन्हें लेने के लिए कह रही थीं, कुछ तार में फंस गए।
दरअसल इस समय काबुल के हवाई अड्डे की सारी सुरक्षा अमेरिकी, ब्रिटेन के सैनिक के पास है। वहीं अफगान नागरिकों को यहां आने से रोकने के लिए कांटेदार तारें लगाई गई हैं। ताकि अफगान के लोगों को हवाई अड्डे के अंदर आने से रोका जा सके। लेकिन देश छोड़ने के लिए हताशी महिलाएं अपने बच्चों को उन कांटेदार तारों के पार फेंक रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कुछ बच्चे उन तारों में ही फंस गए। जिन्हें सैनिकों ने किसी तरह से निकाला।
विमान से गिर गए लोग
काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले एक विमान में जब जगह नहीं मिली, तो तीन लोग टायर पकड़कर ही लटक गए। वहीं जैसे ही विमान ने उड़ान भरी ये तीनों विमान से गिर गए। इनके गिरने की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। काबुल एयरपोर्ट में भारी भीड़ और अफरातफरी मचने के बाद इसे कुछ समय के लिए बंद भी कर दिया गया था। यहां तक की इस बीच काबुल के हवाई अड्डे में फायरिंग भी हुई थी, जिसमें कुछ लोग मारे गए थे।
गौरतलब है कि तालिबान की ओर से जैसे ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर कब्जा किया गया। देश में अफरातफरी मच गई। राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भागने के बाद काबुल हवाई अड्डा पर अफगान के लोगों का जमावड़ा लग गया। ये लोग बस किसी तरह से देश से निकलने की कोशिश कर रहे थे। जो भी विमान आ रहा था ये लोग बस किसी तरह से उसमें बैठना चाहते थे।