Bollywood

11 की उम्र में घर से भागे, कभी खाई जेल की हवा, कभी बनाया रिकॉर्ड, ऐसी रही दलेर मेहंदी की ज़िंदगी

हिंदी सिनेमा में एक से बढ़कर एक गायक हुए है जिनके सालों और दशकों पहले गाए हुए गाने आज भी लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. एक ऐसे ही गायक है दलेर मेहंदी. दलेर मेहंदी ने गायकी की दुनिया में बहुत नाम कमाया है. दलेर पंजाब के मशहूर पॉप गायक है. वहीं उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए भी गाया है.

daler mehndi

दलेर मेहंदी का जन्म 18 अगस्त 1967 को बिहार की राजधानी पटना में हुआ था. दलेर पंजाबी सिनेमा के तो एक बड़े गायक रहे ही वहीं उन्होंने हिंदी सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ी है. उनके कई गाने ऐसे है जो न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हुए है. उनके ना-ना-ना रे, बोलो ता रा रा रा सहित कई गाने आज भी लोग बड़ी मस्ती से सुनते हैं और इन गानों की आवाज कान में पड़ते ही लोगों के कदम डांस करने लगते हैं.

daler mehndi

अपनी गायकी के साथ ही दलेर मेहंदी अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्ख़ियों में रहे हैं. उनका नाम कई विवादों में भी आया है. उन्हें एक मामले में दो साल तक जेल की हवा भी खाई है. वहीं वे अपने गाने से रिकॉर्ड भी बना चुके हैं. आइए आज आपको दलेर की निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ ख़ास बातों के बारे में बताते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Daler Mehndi (@dalermehndikingofpop)

दलेर मेहंदी को बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था. तब ही तो महज 11 साल की नन्हीं उम्र में ही उन्होंने गर छोड़ दिया था. वे अपने घर से भाग गए थे. बताया जाता है कि, उन्होंने गोरखपुर के उस्ताद राहत अली खान से संगीत सीखने के लिए घर छोड़ दिया था. वहीं जब वे महज 13 साला के थे तब ही उन्होंने 20 हजार लोगों के भीड़ के सामने गाने का मौक़ा मिला था. बस फिर क्या था फिर वे रुके नहीं. 13 की उम्र में एक छोटे से बच्चे के लिए 20 हजार लोगों के सामने स्टेज पर परफॉर्म करना बहुत बड़ी बात होती है.

daler mehndi

दलेर मेहंदी के नाम के पीछे भी एक मजेदार वाकया है. बहुत कम लोगों को यह पता है कि, दलेर मेहंदी का असली नाम दलेर मेहंदी नहीं है. बल्कि उनका असली नाम दलेर सिंह. बता दें कि, दलेर सिंह नाम उनके माता-पिता ने डाकू दलेर सिंह के नाम से प्रभावित होकर रखा था. हालांकि उनके बड़े होने पर मशहूर गायक परवेज मेहंदी के नाम पर उनका नाम दलेर सिंह से देर मेहंदी हो गया. आज पूरी दुनिया में गायकी की दुनिया में दलेर मेहंदी नाम चलता है.

daler mehndi

दोस्त को कहा था अमिताभ बच्चन पाजी के साथ काम करुंगा…

Daler Mehndi

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में दलेर मेहंदी काफी लोकप्रिय हो चुके थे और फिर उन्हें हिंदी सिनेमा में भी काम करने का मौक़ा मिला. हिंदी सिनेमा में दलेर ने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी काम किया. दोनों की जोड़ी को गाने ‘ना-ना-ना रे’ में खूब पसंद किया गया था. यह गाना काफ़ी हिट हुआ था. एक बार उनके एक दोस्त ने उनसे पूछा था कि, वे बॉलीवुड फिल्मों के लिए कब गा रहे हैं तो दलेर मेहंदी ने कहा जब उन्हें पाजी बुलाएंगे तब वो बॉलीवुड में गाना गाएंगे.

Daler Mehndi

उनके दोस्त को लगा कि वे शायद धर्मेंद्र की बात कर रहे हैं, हालांकि दलेर अमिताभ बच्चन के बारे में बोल रहे थे. उनके दोस्त ने सवाल किया कि, भला अमिताभ बच्चन तुम्हें क्यों बुलाएंगे. तो दलेर ने कहा कि, अमिताभ बच्चन उन्हें जरूर बुलाएंगे. बताया जाता है कि, इसके ठीक दो माह अमिताभ ने दलेर को कॉल किया था और फिर दलेर ने महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम किया था.

amitabh and daler

दलेर मेहंदी एक बार जेल की हवा भी खा चुके हैं. दरअसल, एक बख्शीश सिंह नाम के व्यक्ति ने उन पर उनसे पैसे लेकर विदेश न भेजने का आरोप लगाया था. बख्शीश ने गायक के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया था और इस केस की जांच में यह बात सामने निकल आई कि मेहंदी ने 3 लड़कियों सहित 10 लोगों को अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को शहर भेजा है. उन्हें अरेस्ट कर लिया गया और फिर 2 साल जेल की सजा हुई थी.

daler mehndi

1995 में आए दलेर मेहंदी के गाने बोलो ता रा रा रा ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया था. इस गाने ने रातोंरात लोगों को अपना मुरीद बना लिया था. आलम यह था कि इसकी मिलियन कॉपी बिक गई थी. आज भी यह गाना देश-विदेश में खूब सूना जाता है.

Back to top button